Reported By: Rajkumar Sahu
,Janjgir-Champa Murder News/ Image Credit: IBC24
जांजगीर-चाम्पा: Janjgir-Champa Murder News: छत्तीगसगढ़ में पिछले कुछ समय से चाकूबाजी और हत्या की वारदातें बढ़ते जा रही है। प्रदेश में आए दिन हत्या जैसी गंभीर वारदात को बेखौफ होकर अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले में एक भाई ने अपने ही भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या की वारदात देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Janjgir-Champa Murder News: मिली जानकारी के अनुसार, जमीन विवाद को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं इस वारदात में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। घायल युवक आरोपी का बेटा है और वो भी इस वारदात में शामिल है। घायल होने के कारण आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
Janjgir-Champa Murder News: दअरसल, चाम्पा के कोटाडबरी में दो भाई गणेश पटेल और भीम पटेल में जमीन को लेकर विवाद है। विवाद हुआ तो पिता भीम और उसके बेटे ने गणेश के साथ ही उसके भाई भरत पटेल पर हमला कर दिया।इस वारदात में गणेश की मौत हो गई, वहीं भरत पटेल की हालत गंभीर है। वहीं एक आरोपी भेष पटेल को भी चोट आई है। इलाज चलने की वजह से अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने एक आरोपी भीम पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।