Budget session of Cg Legislative Assembly
राजेश मिश्रा/रायपुरः Budget session of Cg Legislative Assembly राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन के छत्तीसगढ़ विधानसभा में पहले अभिभाषण से मौजूदा सरकार के कार्यकाल के अंतिम बजट सत्र का आगाज हो गया। लेकिन जैसे ही राज्यपाल ने अपना भाषण शुरू किया वैसे ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। बीजेपी विधायकों ने राज्यपाल से गलत भाषण पढ़वाने का आरोप लगाया। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्यपाल के अधिकारों को चैलेंज करने वाली सरकार ने अभिभाषण राज्यपाल से पढ़ाया क्यों?
Budget session of Cg Legislative Assembly सदन में विपक्ष के हंगामे पर सत्ता पक्ष ने नाराजगी जताई है।संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने विपक्ष को गरिमा का ध्यान रखने की नसीहत दी और कहा कि राज्यपाल संवैधानिक प्रमुख होने के साथ विधानसभा के भी प्रमुख हैं।
Read More : एक नजर मध्यप्रदेश के बजट पर, सरकार द्वारा इन योजनाओं के लिए प्रस्तावित राशि
बजट सत्र के पहले ही दिन की कार्यवाही से पूरे सत्र के दौरान हंगामे के संकेत मिल गए हैं। सवाल है कि क्या बजट सत्र में 23 के चुनाव का असर दिखेगा और क्या बजट सत्र से चुनावी एजेंडा तय होगा? सदन में कांग्रेस और बीजेपी ने एक दूसरे को घेरने के लिए क्या प्लान बनाया है।