CG News: रायपुर के कारोबारी से करोड़ो की धोखाधड़ी, फर्जी डेथ सर्टिफिकेट और वसीयतनामा बनवाकर ऐसे दिया वारदात को अंजाम

Fraud of crores from Raipur's businessman : CG News: रायपुर के कारोबारी से करोड़ो की धोखाधड़ी, फर्जी डेथ सर्टिफिकेट और वसीयतनामा बनवाकर ऐसे दिया वारदात को अंजाम

  •  
  • Publish Date - February 4, 2023 / 05:42 AM IST,
    Updated On - February 4, 2023 / 05:42 AM IST

रायपुर। Fraud of crores from Raipur’s businessman : राजधानी रायपुर में जमीन धोखाधड़ी का एक बडा मामला सामने आया है। जहां भूमाफियाओ ने एक कारोबारी को मृत बताकर उसका डेथ सार्टिफिकेट और फर्जी वसीयतनामा बनाकर करोड़ो की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने नाम करके उसको बेच दिया।

Read More : Aaj Ka Rashifal: इन तीन राशियों पर मेहरबान हैं शनिदेव, बिना मेहनत हर ओर से बरसेगा पैसा

बताया जा रहा है कि बिहार के बक्सर निवासी कारोबारी सुभाष गोयल की पंडरी स्थित 4 हजार 438 वर्गफीट जमीन थी। जिसको साल 2018 के बाद कोरोना काल के दौरान आरोपिया गंगा राय, कुंती नायक और प्रवीण कुमार साहु ने अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर कारोबारी को मृत बताकर उनका एक फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र और फर्जी वसीयतनामा तैयार कर रायपुर जेएमएफसी कोर्ट को गुमराह कर अपने आप को जिंदा कारोबारी को मृत बताकर उसका रिश्तेदार बताया और जमीन नामातरंण का आदेश पारित करवा लिया। जिसके आधार पर रायपुर तहसील ऑफिस में भी बिना दस्तावेजो की जांच किये आरोपियो के नाम जमीन नामतंरित कर दी गई। इसके बाद शातिर भूमाफियाओ ने उस जमीन की रजिस्ट्री गंगा राय के नाम करवा ली।

Read More : Aaj Ka Rashifal: इन तीन राशियों पर मेहरबान हैं शनिदेव, बिना मेहनत हर ओर से बरसेगा पैसा

Fraud of crores from Raipur’s businessman : इस बात का खुलासा तब हुआ जब कारोबारी कोरोना काल खत्म होने के बाद अप्रैल 2022 में रायपुर आकर अपनी जमीन का प्रापर्टी टैक्स भरने तहसील कार्यालय पहुंचा। तब उनकी जमीन किसी अकबर खांन के नाम देखकर उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। कारोबारी ने इसकी लिखित शिकायत रायपुर एसएसपी को दी। जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस शिकायत की जांच की तो पुलिस के भी होश इस बात से उड़ गये कि शातिर आरोपियो ने बड़े ही शातिराना ढ़ंग से जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने नाम कराया और उसको बेच दिया। जिसके बाद सिविल लाइन थाने में गंगा राय, कुंती नायक और प्रवीण कुमार साहू समेत कई अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, सरकारी दस्तावेजों में कुटरचना समेत 120B की धाराओं में FIR दर्ज कर आरोपियो की तलाश में जुटी है। राजधानी में हुए साल 2023 के अबतक के सबसे बड़े इस जमीन घोटाले में बात ये है कि राजधानी में भूमाफियाओ के हौंसले इतने बुलंद है और इतनी लंबी प्रक्रिया बहुत ही कम समय में हो जाना सरकारी सिस्टम को भी सवालो के घेरे में खड़ा करता है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शातिर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अभीतक सभी आऱोपी फरार बताये जा रहे है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें