छत्तीसगढ़: नक्सल मोर्चे पर तैनात 160 जवान पॉजिटिव, कैंप में अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश

Chhattisgarh corona update : इस बीच जगदलपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। नक्सल मोर्चे पर तैनात 160 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

  •  
  • Publish Date - January 17, 2022 / 11:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। इस बीच जगदलपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां नक्सल मोर्चे पर तैनात 160 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फिर मिले ओमिक्रॉन के 3 नए मरीज, मचा हड़कंप, जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजा गया था सैंपल 

जानकारी के अनुसार हाल ही में छुट्टी से लौटे सभी जवानों का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें रिपोर्ट पर पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद सुरक्षा बलों के कैम्प में अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश जारी हुआ है। बता दें कि सुकमा जिले में सबसे ज्यादा जवान संक्रमित पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें:  भाजपा पार्षदों ने अपने ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, नगर पंचायत अध्यक्ष के विरोध में उतरे

देखें आंकड़ें

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3963 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 3303 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 7 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: जनाधार बढ़ाने बूथों पर जाएंगे भाजपा के 20 हजार नेता, हर बूथ पर देंगे 10 घंटे का समय, भोपाल में हुई बैठक में लिया गया फैसला