Publish Date - August 7, 2025 / 08:08 PM IST,
Updated On - August 7, 2025 / 08:10 PM IST
CG News/Image Credit: IBC24 File Photo
HIGHLIGHTS
राज्य सरकार धर्मांतरण के खिलाफ नया सख्त कानून लाने जा रही है
कानून में कठोर सज़ा और दंड के प्रावधान होंगे
जिससे जबरन धर्मांतरण की घटनाएं रोकी जा सकें
रायपुर: CG News छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। जिसको लेकर अब प्रदेश सरकार कानून बनाने जा रही है। इन कानूनों में कई ऐसे प्रावधान किए जा रहे हैं, जिससे धर्मांतरण के मौजूदा खेल पर नकेल कस जाएगा।
CG News कई राज्यों के धर्मांतरण विरोध कानूनों का अध्ययन करने के बाद नए कानून का प्रारूप तय किया गया है। इसे लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि पिछले 5 से 6 सालों जो अनुभव हुए, धर्मांतरण करने के जो नए नए तरीके इजाद किए गए, और धर्मांतरण के जितने मामले सामने आ रहे हैं, उन्हें देखते हुए कठोर दंड वाले कानून की जरुरत महसूस हो रही थी। उसी अनुरूप नया कानून लाने जा रहे हैं।