ये है ‘राइट’ पॉलिटिक्स! मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुले दिल से की केंद्रीय मंत्री की तारीफ

मुख्यमंत्री बघेल ने खुले दिल से की केंद्रीय मंत्री की तारीफ ! CM Bhupesh Baghel praised the Union Minister Nitin Gadkari with open heart

ये है ‘राइट’ पॉलिटिक्स! मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुले दिल से की केंद्रीय मंत्री की तारीफ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: April 21, 2022 11:05 pm IST

रिपोर्ट- सौरभ सिंह परिहार,  रायपुर: CM Baghel praised Nitin Gadkari केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज रायपुर दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने 9240 करोड़ की 33 रोड परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। अपने दौरे में गडकरी ने प्रदेश में 2024 तक 1 लाख करोड़ की सड़क बनाने का वादा किया। उन्होने कहा कि हम आने वाले 5 साल में छत्तीसगढ़ में ऐसी रोड बनवा देंगे जो अमेरिका के बराबर होंगी। इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री की खुले दिल से तारीफ की।

Read More: अरे दिवानों मुझे पहचानो….शराब कारोबारी के साथ थानेदार ने किया डांस, ताबड़तोड़ वायरल हुआ वीडियो

CM Baghel praised Nitin Gadkari पिछले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ में केंद्र बनाम राज्य की लड़ाई उफान पर दिखी है। खास तौर पर केंद्रीय मंत्रियों के दौरे की शुरूआत से ही वार-पलटवार की शुरूआत हो गई है। 14 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के दौरे से शुरू हुआ सिलसिला ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे तक आते-आते खुलकर केंद्र बनाम राज्य के बीच खुली बहस की चुनौती देने के मोर्चे में तब्दील हो गया। लेकिन गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के छत्तीसगढ़ आते ही तस्वीरों में कुछ और ही रंग दिखे। तंज की जगह तारीफ और बहस की चुनौती की जगह मिलकर विकास करने के दावे सुनाई पड़े।

 ⁠

Read More: ससुर के शासकीय सेवा में होने के आधार पर बहू को वंचित नहीं किया जा सकता अनुकंपा नियुक्ति से: बिलासपुर हाईकोर्ट

वैसे ऐसा कम ही हुआ है कि केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के एक साझा किए मंच पर माहौल इनता खुशनुमा दिखा हो, राजनीतिक पडिंत मानते हैं कि इस बार टाइमिंग बहुत खास है और संदेश बिल्कुल साफ।

Read More: मां-बाप ने मिलकर गर्म पानी से जला दिया नाबालिग बेटी का प्राइवेट पार्ट, करतूत जानकर कांप उठी पुलिस की भी रूह

एक दिन पहले तक आकांक्षी जिलों के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फंड के मसले पर जवाब दिया साथ ही केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन समेत विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार पर आरोपों की बौछार कर दी। पलटवार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी राज्य के साथ केंद्र का सौतेला बर्ताव का आरोप लगाते हुए। आइडियोलॉजी को लेकर करारा कटाक्ष किया, लेकिन अगले ही दिन रायपुर पहुंचे केंद्रीय सड़क और राज्यमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पूरी तरह राज्य के विकास की बात की। अपने दौरे में गडकरी ने प्रदेश में 2024 तक 1 लाख करोड़ की सड़क बनाने का वादा किया, जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश भघेल ने भी केंद्रीय मंत्री की खुले दिल से तारीफ करते हुए कहा कि गडकरी किसी पार्टी के साथ भेदभाव नहीं करते।

Read More: शादी से दो दिन पहले लड़की वालों ने कहीं और तय कर दी युवती की शादी, जानिए क्यों लिए ऐसा फैसला

ना केवल केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने मंच साझा किया। एक दूसरे की तारीफ की बल्कि अपने व्यस्ततम दौरे के बीच में ही मुख्यमंत्री उन्हें अपने निवास पर लंच कराने साथ ले गए जहां बेहद आत्मीय स्वागत और सहज मुलाकात की तस्वीरों से सभी को हैरान किया। कहते हैं कि हरएक तस्वीर के अपने मायने होते हैं तो क्या इसके भी कोई सियासी मायने हैं। वैसे राज्यों के विकास के लिए केंद्र और राज्य मिलकर कर साथ आएं। इस राइट पॉलिटिक्स से प्रदेशवासियों ने राज्य के विकास की सुखद उम्मीद लगा रखी है।

Read More: गुजरात में अचानक बुलडोजर पर चढ़ गए ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, देखें वीडियो


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"