CM Vishnudeo Tweet: सड़क हादसे में हुई मौतों पर CM साय ने जताया शोक.. मृतकों के लिए सहायता राशि का किया ऐलान

CM Vishnudeo Tweet:: जानकारी के अनुसार, मामला चारामा घाट NH 30 पर हुई है। दरअसल, कल सड़क किनारे एक ट्रक पलट गई थी। जिसके बाद ट्रक को वहां से निकाला नहीं गया था। उसी ट्रक में यात्रियों से भरी बस टकरा गई।

  •  
  • Publish Date - December 22, 2023 / 04:49 PM IST,
    Updated On - December 22, 2023 / 04:49 PM IST

CM Vishnu Deo Sai

रायपुर: प्रदेश के बालोद जिले में सामने आएं दर्दनाक सड़क हादसे और इस हादसे में तीन लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शोक प्रकट किया है। मृतकों के परिजनों के फौरी मदद के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने आर्थिक सहायता राशि प्रदान किये जाने की भी बात कही है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि “ज़िला बालोद में सड़क हादसे में 3 यात्रियों की मृत्यु की सूचना अत्यंत दुःखद है। मैंने दिवंगतों के परिजनों को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने, एवं घायलों को समुचित उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।”

CG Vishnudeo Cabinet Meeting: कैबिनेट विस्तार के बाद साय मंत्रिमंडल की पहली बैठक.. 3100 रुपए में धान खरीदी सहित इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

गौरतलब है कि बालोद के पास हुए इस सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, मामला चारामा घाट NH 30 पर हुई है। दरअसल, कल सड़क किनारे एक ट्रक पलट गई थी। जिसके बाद ट्रक को वहां से निकाला नहीं गया था। उसी ट्रक में यात्रियों से भरी बस टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई और 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp