बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान, CM भूपेश ने जिला कलेक्टरों को दिए निर्देश, कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने को कहा

CM भूपेश बघेल ने कलेक्टरों को नुकसान के आंकलन के निर्देश दिए हैं।

  •  
  • Publish Date - December 29, 2021 / 01:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो दिनों से लगातार हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसल को नुकसान हुआ है। इसे देखते हुए आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टरों को नुकसान के आंकलन के निर्देश दिए हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

सीएम ने सभी कलेक्टरों को तत्काल क्षति का आंकलन कर राज्य शासन को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही भारी बारिश से घरों को हुए नुकसान का भी आंकलन करने का कहा हैं। उन्होंने सभी धान ख़रीदी केंद्रो में ड्रेनेज और केप कवर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।

यह भी पढ़ें:  Bank Locker Rules 2022: लंबी अवधि तक नहीं खोला तो बैंक तोड़ सकते हैं लॉकर, 1 जनवरी से बदलेंगे बैंक लॉकर के नियम.. जानिए

प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर भी सीएम ने जिलों में कोविड टेस्टिंग बढ़ाई के निर्देश दिए हैं। सीएम ने अपने निर्देश में कहा है कि अस्पतालों में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाएं।

यह भी पढ़ें:  कोरोना वैक्सीन की 4 डोज लगवा चुकी महिला संक्रमित, एयरपोर्ट पर रैपिड टेस्ट की जांच में निकली पॉजिटिव