छुपा रहे कोरोना मौत से ​आंकड़े? 50 हजार रुपए आर्थिक सहायता के लिए भेजी गई सूची में कई मृतकों के नाम गायब

छुपा रहे कोरोना मौत से ​आंकड़े? ! Data from Corona death hiding? Names of many dead missing in the list sent

  •  
  • Publish Date - September 27, 2021 / 11:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

This browser does not support the video element.

बिलासपुर: कोरोना से मृत लोगों के परिजनों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता के लिए सरकार की भेजी गई सूची से कई नाम गायब हैं। रायगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की सूची में जहां 1 हजार 53 लोगों की मौतें दर्ज हैं तो वहीं राज्य शासन की सूची में सिर्फ 978 नाम हैं। बिलासपुर जिले में भी स्वास्थ्य विभाग में मौत की संख्या 1 हजार 328 दर्ज है तो राज्य शासन ने जो सूची भेजी है उसमें 1हजार 207 मृतकों के नाम हैं और 121 नाम गायब हैं।

Read More: सड़क किनारे बैठे वैद्य से जड़ी-बूटी लेने से पहले सोच लें 100 बार, एक युवक की हो गई मौत, दूसरा पहुंचा अस्पताल

BJP ने राज्य सरकार पर मृतकों के आंकड़ें छिपाने और हेराफेरी का आरोप लगा रही है। इधर मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी गड़बड़ियों की बात को स्वीकार कर रहे हैं। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि सूची तैयार करने में कुछ त्रुटि हुई है जिसे सुधारा जाएगा।

Read More: कौन सा पेड़ विलुप्त प्रजाति का है जानवर ​कैसे समझे? चरवाहों से वन विभाग ने वसूले 1 लाख रुपए