Murder Case
पत्थलगांव: दुलदुला थाना क्षेत्र से हत्या का मामला सामने आया है। दरअसल एक युवती ने अपने ही पिता की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी बेटी ने अपने पिता को लोहे से खलबत्ते से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक पिता शराबी था और वह शराब के नशे में धुत्त होकर घर वालों को परेशान करता था। आज भी मृतक पिता शराब के नशे में धुत्त होकर घर आया और किसी बात को लेकर बहस करने लगा। इसी दौरान पिता पर बेटी का गुस्सा फूट पड़ा और उसने पास पड़े खलबत्ते से अपने पिता पर हमला कर दिया।