Workers of Hukumchand Mill will get the due amount
भिलाई। Deadly attack on the president of Kharun River Front दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां खारुन रिवर फ्रंट के अध्यक्ष पर 3 नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है। जानकारी के अनुसार, बदमाशो ने रॉड, हॉकी डंडों समेत चाकू से हमला किया। जिसके बाद बदमाशों ने उन्हें मृत समझकर बेहोशी हालत में छोड़कर फरार हो गए।
Deadly attack on the president of Kharun River Front मिली जानकारी के अनुसार, घटना पाटन के अमलेश्वर थाने के 6 जून की शाम का है। दरअसल, बाइक पर सवार 3 लोगों ने बाइक पर आए और खारुन रिवर फ्रंट के अध्यक्ष पर चाकू, रॉड, हॉकी डंडों से ताबड़तोड़ हमला किया। जिसके बाद वे फरार हो गए। घटना 6 जून 5 से 6 बजे के बीच की है।