Dhamtari News: स्कूल में हैवानियत की सारी हदें पार! 7वीं के छात्र को प्राचार्य के बेटों ने बेरहमी से पीटा, जातिगत गाली भी दी

Dhamtari News: स्कूल में हैवानियत की सारी हदें पार! 7वीं के छात्र को प्राचार्य के बेटों ने बेरहमी से पीटा, जातिगत गाली भी दी

Dhamtari News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • स्कूल में छात्र की बेरहमी से पिटाई,
  • स्कूल यूनिफॉर्म नहीं पहनने पर की पिटाई,
  • जातिसूचक गालियां देने का आरोप,

धमतरी: Dhamtari News:  छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के दानीटोला वार्ड स्थित गुरुकुल विद्यासागर स्कूल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कक्षा 7वीं में पढ़ने वाले छात्र समीर सोनवानी की बेरहमी से पिटाई की गई। पीड़ित छात्र के अनुसार स्कूल में यूनिफॉर्म नहीं पहनकर आने की बात पर प्राचार्य के दो बेटों ने पहले उसे जातिसूचक गालियां दीं और फिर मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी।

Read More : प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय, राजधानी समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, आज इन जगहों के लोग रहें सावधान

Dhamtari News:  समीर रोज़ की तरह शुक्रवार सुबह स्कूल पहुंचा था। यूनिफॉर्म न पहनने की वजह से जब प्राचार्य ने पूछताछ शुरू की तभी उनके दो बेटे स्कूल आ पहुंचे और समीर को अपशब्द कहने लगे। इसके बाद दोनों ने मिलकर छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे उसके गाल और पीठ पर गहरे चोट के निशान उभर आए। घटना के बाद दर्द से कराहता हुआ समीर किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती सुनाई। बेटे की हालत देखकर परिजन घबरा गए और उसे तत्काल अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार करवाया। इसके बाद समीर के पिता ने सिटी कोतवाली में पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई।

Read More : आज हरियाली अमावस्या.. भूलकर भी न करें ये 5 काम वरना जीवन भर के लिए रूठ जाएगी माँ लक्ष्मी

Dhamtari News:  शिकायत के बावजूद, परिजनों का आरोप है कि शुरुआत में पुलिस ने मामले की गंभीरता को नजरअंदाज करते हुए उन्हें गुमराह करने की कोशिश की। हालांकि मीडिया के दखल के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्राचार्य के बेटों ने न सिर्फ जातिसूचक गालियां दीं बल्कि नाबालिग छात्र को शारीरिक और मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया जो कानूनन गंभीर अपराध है।

धमतरी छात्र पिटाई मामले में क्या कार्रवाई हुई?

"धमतरी छात्र पिटाई मामला कार्रवाई" के तहत प्रारंभिक जांच शुरू हो चुकी है और पुलिस मीडिया के दखल के बाद सक्रिय हुई है।

क्या यह मामला SC/ST एक्ट के अंतर्गत आता है?

हां, "धमतरी पिटाई SC/ST एक्ट मामला" बनता है क्योंकि पीड़ित छात्र के अनुसार उसे जातिसूचक गालियां दी गईं।

स्कूल प्रशासन ने क्या कदम उठाए हैं?

अभी तक "गुरुकुल विद्यासागर स्कूल प्रशासन की प्रतिक्रिया" सार्वजनिक नहीं हुई है। परिजन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पीड़ित छात्र की स्थिति कैसी है?

"धमतरी छात्र पिटाई में घायल छात्र की हालत" स्थिर है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है, लेकिन वह मानसिक रूप से आहत है।

क्या दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है?

"धमतरी छात्र पिटाई में FIR" दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है। परिजन IPC की धाराओं के साथ SC/ST एक्ट लगाने की मांग कर रहे हैं।