Chakubaji In Durg: पार्षद के साले पर चाक़ू से हमला, गंभीर हालत में ले जाया गया अस्पताल, वारदात के बाद आरोपी फरार

Chakubaji In Durg: दुर्ग जिले में आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते पार्षद के साले पर पर चाक़ू से हमला किया है।

  • Reported By: Akash Rao

    ,
  •  
  • Publish Date - August 26, 2025 / 06:52 AM IST,
    Updated On - August 26, 2025 / 06:54 AM IST

Chakubaji In Durg/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • दुर्ग जिले में एक बार फिर हुई चाकूबाजी।
  • पुरानी रंजिश के चलते युवक ने पार्षद के साले को मारा चाक़ू।
  • पीड़ित को गंभीर हालत में ले जाया गया इलाज के लिए।

दुर्ग: Chakubaji In Durg: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चाकूबाजी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां आए दिन चाकूबाजी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस की सख्ती के बड़ा भी बदमाश वारदातों को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इसी कड़ी के एक बार फिर से जिले में चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते पार्षद के साले पर पर चाक़ू से हमला किया है। युवको को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें: Raipur Crime News: राजधानी में दिन दहाड़े महिला से उठाईगिरी, सोने के जेवर लेकर गायब हुई तीन महिलाएं, पुलिस ने शुरू की तलाश 

पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश

Chakubaji In Durg:  मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र के जागृति चौक का है। यहां पुरानी रंजिश के चलते एक युवक ने पार्षद के साले पर चाक़ू से हमला कर दिया। इस हमले में पार्षद का साला गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में घायल युवक का इलाज जारी है। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।