DP Boss satta matta matka main bazar chart
भिलाई: अब तक जहां सट्टेबाज पैसों के लिए चोरी, लूट और धोखाधड़ी जैसी वारदातों को अंजाम देते थे तो वही अब अपराधी किडनैपिंग जैसे जघन्य अपराधों को भी अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे। ताजा मामला भिलाई का हैं जहाँ पुलिस ने चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। (DP Boss satta matta matka main bazar chart) गिरफ्त में आये सभी युवक सट्टेबाजी के कारोबार में लिप्त थे लेकिन घाटे की राशि वसूलने के लिए उन्होंने अपहरण जैसे वारदात को अंजाम दे दिया।
एंटी क्राइम ब्रांच और सुपेला पुलिस ने चार आरोपियों को धर दबोचा हैं। उनपर आरोप हैं कि उन्होंने धमतरी के दो लड़को का मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से अपहरण किया और फिर भिलाई ले आएं। उनपर यह आरोप भी हैं कि उन्होंने अपहृत युवकों के परिवार से बतौर फिरौती बड़ी रकम भी मांगी। लेकिन पैसो के लेनदेन के पहले ही सभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। (DP Boss satta matta matka main bazar chart) आरोपियों ने बताया हैं कि सट्टेबाजी में हुए घाटे कि रकम को वसूलने उन्होंने इस पूरे वारदात को अंजाम दिया था।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें