Reported By: Akash rao madne
,Durg Viral Video दुर्ग : प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों का स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होता है। मनचले लगातार शो ऑफ के लिए सड़क पर स्टंट करते नजर आते हैं। ऐसा ही एक ताज़ा वीडियो दुर्ग से भी सामने आया है, जिसमें कुछ मनचले चलती गाड़ी में बीच सड़क में हुड़दंग मचाते नजर आ रहे हैं। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल इस पर एक्शन लेते हुए वाहन जप्त कर मनचले युवाओं को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
Durg Viral Video बता दे कि देर रात उटी नेवई मेन रोड में ओवरब्रिज के पास, चार युवक चलती डिजायर कार (CG07CN6610) में खतरनाक स्टंट कर रहे थे। वीडियो में देखा जा रहा है कि एक युवा गाड़ी के ऊपर खड़ा है, जबकि दो युवक गाड़ी के दरवाजे खोलकर खड़े होकर उसका हाथ पकड़ रहे हैं। चारों युवक बेखौफ होकर जमकर हुड़दंग मचा रहे हैं।
इसी बीच पीछे से आ रहे एक युवक ने इस पूरी घटना को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस उनकी तलाश में जुट गई।युवकों की पहचान मेराज, रहमान, अदनान खान, चंदन शाह और हुसैन शाह के रूप में हुई है।
Durg Viral Video पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की है। ऐसे स्टंट से लोग न सिर्फ उनकी बल्कि आम जनता की भी जान खतरे में डाल रहे हैं।