Female Sweepers Salary: महिला सफाईकर्मियों को तीन महीने से नहीं मिला वेतन, पाई-पाई को मोहताज, अब स्वच्छता दीदियों ने किया ये बड़ा ऐलान

महिला सफाईकर्मियों को तीन महीने से नहीं मिला वेतन...Female Sweepers Salary: Female sweepers have not received salary for three months

  • Reported By: Komal Dhanesar

    ,
  •  
  • Publish Date - March 7, 2025 / 01:53 PM IST,
    Updated On - March 7, 2025 / 02:21 PM IST

Female Sweepers Salary | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • भिलाई में महिला सफाईकर्मियों का हंगामा,
  • तीन महीने से वेतन न मिलने पर निगम में प्रदर्शन,
  • महिलाओ ने सुपरवाइजर पर लगाया आरोप,

भिलाई : Bhilai News : भिलाई नगर निगम में काम करने वाली 100 से ज्यादा स्वच्छता दीदियों ने वेतन न मिलने के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। महिला सफाईकर्मियों का कहना है कि उन्हें पिछले तीन महीने से वेतन नहीं दिया गया है जिससे वे भारी आर्थिक संकट का सामना कर रही हैं। Female Sweepers Salary

Read More : Indore E Cigarette Fraud: इस वेबसाइट में 2500 रुपए में ई-सिगरेट की ऑनलाइन बिक्री, पर लोगों के साथ हो रहा ये कांड, सामने आया चौकाने वाला खुलासा

सुपरवाइजर पर गंभीर आरोप

Female Sweepers Salary:  महिलाओं ने आरोप लगाया कि जब वेतन की मांग की जाती है, तो सुपरवाइजर उन्हें धमकाते हैं और यहां तक कि चप्पल से मारने तक की धमकी देते हैं। यह मामला गंभीर होने के कारण निगम प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं। महिला सफाईकर्मियों की मांग हैं की तुरंत सभी बकाया वेतन का भुगतान किया जाए। सुपरवाइजर के खिलाफ उचित कार्रवाई हो और भविष्य में वेतन समय पर देने की गारंटी दी जाए।

Read More : Raipur Girlfriend Dispute Firing: प्यार में चोट खाए आशिकों का कारनामा! गर्लफ्रेंड के चक्कर में दो प्रेमियों ने कर दिया ये कांड, परिवार को भी मिल गई सजा, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

निगम की आर्थिक तंगी और आयुक्त का बयान

Female Sweepers Salary:  भिलाई नगर निगम वर्तमान में आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। इस पर आयुक्त ने कहा कि जल्द ही वेतन जारी करने की व्यवस्था की जाएगी। लेकिन तीन महीने तक वेतन न मिलना सफाईकर्मियों के लिए बड़ी समस्या बन चुका है।

"भिलाई में महिला सफाईकर्मियों ने क्यों प्रदर्शन किया?"

महिला सफाईकर्मियों ने तीन महीने से वेतन न मिलने के कारण निगम में प्रदर्शन किया।

"स्वच्छता दीदियों का वेतन कब से बकाया है?

"पिछले तीन महीने से स्वच्छता दीदियों को वेतन नहीं मिला है।

"महिला सफाईकर्मियों ने सुपरवाइजर पर क्या आरोप लगाए हैं?"

उन्होंने आरोप लगाया है कि वेतन मांगने पर सुपरवाइजर उन्हें चप्पल से मारने की धमकी देते हैं।

"भिलाई नगर निगम की आर्थिक स्थिति क्या है?"

आयुक्त के अनुसार, निगम आर्थिक तंगी से जूझ रहा है लेकिन जल्द ही वेतन देने की व्यवस्था की जाएगी।

"महिला सफाईकर्मियों की मुख्य मांगें क्या हैं?"

उनकी मुख्य मांगें हैं – बकाया वेतन का भुगतान, सुपरवाइजर पर कार्रवाई और समय पर वेतन देने की गारंटी।