Durg News: इन चार शातिर अपराधियों का पता बताने वाले को मिलेगा इनाम, दुर्ग पुलिस ने की घोषणा, जानें कौन हैं ये

Durg News: इसमें वैशालीनगर थाना के आरोपी दीपक नेपाली, छावनी थाना के आरोपी राकेश साहू, खुर्सीपार थाना के आरोपी उज्जवल सिंह और नेवई थाना में दर्ज आरोपी पति—पत्नी अजय सिंह और अन्विता सिंह चौहान का नाम शामिल है।

Durg Crime News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • आऱोपी दीपक नेपाली को लंबे समय से ढूंढ रही पुलिस
  • उज्जवल सिहं भी लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर
  • पता बताने और गिरफ्तारी कराने वालों को 3-3 हजार रुपए इनाम

दुर्ग: Durg Crime News , दुर्ग पुलिस ने चार अलग अलग थानों के मामले में फरार शातिर अपराधियों का पता बताने वालों को इनाम देने की घोषणा की है। इसमें वैशालीनगर थाना के आरोपी दीपक नेपाली, छावनी थाना के आरोपी राकेश साहू, खुर्सीपार थाना के आरोपी उज्जवल सिंह और नेवई थाना में दर्ज आरोपी पति—पत्नी अजय सिंह और अन्विता सिंह चौहान का नाम शामिल है। इन सभी का पता बताने और गिरफ्तारी कराने वालों को 3-3 हजार रुपए इनाम में दिए जाएंगे।

बता दें कि ऑनलाइन सट्‌टा मामले में कई बार जेल जा चुके और हाल ही में हत्या का प्रयास करने वाले आऱोपी दीपक नेपाली को लंबे समय से पुलिस ढूंढ रही है। जबकि छावनी थाना के कैंप-2 में महिला के चेहरे पर तेल फेंकने वाला अपराधी राकेश साहू भी लंबे समय से फरार है।

Durg News, इनके अलावा खुर्सीपार थाना में हुए एक अपहरण के मामले में मुख्य आरोपी उज्जवल सिहं भी लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इन फरार आरोपियों के विरुद्ध जिला पुलिस ने इश्तहार भी जारी किया है। इस मामलों में किसी भी फरार आरोपी की सूचना पर पता बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और उन्हे नगद इनाम दिया जाएगा।

read more: Mohalla-Manpur News: ना बेंच, ना ही स्कूल, बीते पांच सालों से सामुदायिक भवन में लग रही प्राथमिक शाला, कमरे में सिमटा बच्चों का भविष्य

read more:  Car Scam: किराए पर ली कारें बेचने वाला गैंग धराया, GPS से हुआ बड़ा खुलासा, 10 गाड़ियां बरामद