dy cm arun sao news: ‘मनरेगा का नहीं जी राम जी नाम का विरोध कर रही कांग्रेस”, डिप्टी सीएम अरुण साव ने विपक्ष पर साधा निशाना

dy cm arun sao news: मनरेगा को लेकर कांग्रेस के आंदोलन पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, कांग्रेस मनरेगा का नहीं जी राम जी नाम का विरोध कर

  •  
  • Publish Date - January 11, 2026 / 02:45 PM IST,
    Updated On - January 11, 2026 / 02:50 PM IST

dy cm arun sao news/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
  • डिप्टी सीएम साव ने कहा- मनरेगा का नहीं जी राम जी नाम का विरोध कर रही कांग्रेस।
  • प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को लेकर डिप्टी सीएम साव का बयान।

dy cm arun sao news: रायपुर: कांग्रेस पार्टी के आज से शुरू हुए मनरेगा को लेकर चरणबद्ध आंदोलन पर बोलते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा का नहीं जी राम जी नाम का ही विरोध कर रही है (dy cm arun sao news) कांग्रेस भ्रम और अफवाह फैलाने का काम करती है भविष्य के समृद्ध गांव की निर्माण करने की योजना है। किसानों मजदूरों के हितों को ध्यान में रखा गया है पता नहीं राम के नाम से कांग्रेस को डर क्यों? जी राम जी होने के कारण ही विरोध हैं। विरोध के लिए ही इन्हें विरोध करना है तथ्य कुछ भी नहीं है।

समय पर मिलेगी प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की सब्सिडी

वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना और सब्सिडी पर बोलते हुए कहा कि, समय पर सारी सब्सिडी मिल जाएगी पीएम सूर्य घर योजना व्यापक और आधुनिक भारत की योजना है शीघ्र लोगों की सब्सिडी मिलेगी और समय पर मिलेगी। राज्य सरकार भी इस दिशा में लगातार और तेजी से काम कर रही है। धान को खा गए चूहे पोस्टर जारी करने के बाद कांग्रेस पार्टी लगातार कई सवाल उठा है। कांग्रेस के सवालो पर पलटवार करते हुए साव ने कहा कि इस मामले की पूरी तरीके से जांच होगी दोषी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी करवाई की जायेगी गड़बड़ी और अनियमिताएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी (Raipur News)

पूर्व सीएम पर डिप्टी सीएम ने साधा निशाना (dy cm arun sao)

वहीं जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तंज पर पलटवार करते हुए कहा कि, सभी के सामने तथ्य स्पष्ट है यह मामला पुराना है जिस पर पुलिस की कार्रवाई हुई है। राजनीतिक रूप से इस पर कोई लेना देना नहीं है। आगामी विवेकानंद की जयंती और छत्तीसगढ़ में होने वाले आयोजन को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि, कल स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती है पूरा देश राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाता है। पूरे प्रदेश में अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं स्वदेशी दौड़ का आयोजन भी होगा अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। एक बड़ा कार्यक्रम युवारत्न अवार्ड युवा एवं खेल कल्याण विभाग द्वारा दिया जाएगा। राष्ट्रीय रिकॉर्ड बने उसका आयोजन बिलासपुर में किया जाएगा 1500 से अधिक बच्चे स्वामी विवेकानंद के वेशभूषा में इकट्ठे होंगे। राष्ट्रगान होगा नशा मुक्ति के खिलाफ शपथ लिया जाएगा, विवेकानंद उद्यान में प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

छत्तीसगढ़ को मिलेंगे और अंतरराष्ट्रीय मैच

वहीं इस अवसर पर पुलिस ग्राउंड में आकर्षक और विशाल रंगोली से भी स्वामी विवेकानंद का चित्र बनाया जाएगा। वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी यहां पर आई है। (dy cm arun sao) आरसीबी का होम ग्राउंड बनने के मामले पर कहा कि, आने वाले समय में अनेक महत्वपूर्ण मैच होंगे इसकी शुरुआत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में खेल और खेल प्रतिभाओ की कमी नहीं है अंतरराष्ट्रीय मैच भी छत्तीसगढ़ को मिलेंगे।

इन्हे भी पढ़ें:-

अरुण साव ने मनरेगा आंदोलन को लेकर कांग्रेस पर क्या आरोप लगाए?

अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस मनरेगा का नहीं बल्कि “जी राम जी” नाम का विरोध कर रही है और भ्रम व अफवाह फैलाकर केवल विरोध की राजनीति कर रही है।

अरुण साव ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की सब्सिडी को लेकर क्या कहा?

अरुण साव ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की सब्सिडी समय पर मिलेगी और राज्य सरकार इस योजना को तेजी से लागू करने के लिए लगातार काम कर रही है।

धान घोटाले के आरोपों पर अरुण साव की क्या प्रतिक्रिया रही?

अरुण साव ने कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अरुण साव ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर क्या कहा?

अरुण साव ने कहा कि जैजैपुर विधायक की गिरफ्तारी एक पुराना मामला है और इस पर हुई पुलिस कार्रवाई का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।

अरुण साव ने स्वामी विवेकानंद जयंती और खेल आयोजनों को लेकर क्या जानकारी दी?

अरुण साव ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती पर पूरे छत्तीसगढ़ में कार्यक्रम होंगे, युवारत्न अवार्ड दिया जाएगा और राज्य में भविष्य में और अंतरराष्ट्रीय खेल मैच आयोजित किए जाएंगे।