Durg News: फूड सेफ्टी विभाग ने फैक्ट्री में मारा छापा, डेढ़ करोड़ का सामान किया जब्त

Durg News: दुर्ग जिले में हो रहे अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए फूड सेफ्टी विभाग की टीम कोनारी गांव के इस फैक्ट्री में पहुंची।

  • Reported By: Akash Rao

    ,
  •  
  • Publish Date - June 7, 2025 / 06:34 AM IST,
    Updated On - June 7, 2025 / 11:34 AM IST

Durg News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • फूड सेफ्टी विभाग की टीम कोनारी गांव कोमल फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री पहुंची।
  • टीम ने फैक्ट्री में दबिश देकर सुपारी का सैंपल नमूना लेकर परीक्षण के लिए रायपुर भेजा था।
  • फैक्ट्री के संचालक सागर जूमनानी के पिता गुरमुख जुमनानी के विरुद्ध पूर्व में भी जर्दायुक्त गुटखे की कार्यवाही की जा चुकी है।

दुर्ग: Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हो रहे अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए दुर्ग कलेक्टर के निर्देश पर आज फूड सेफ्टी विभाग की टीम कोनारी गांव के इस फैक्ट्री में पहुंची। कोमल फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री सागर जुमनानी द्वारा संचालित की जा रही थी। विभाग के अधिकारियो को इस बात की सूचना मिली थी कि, प्रतिबंधित जर्दा युक्त गुटखे के लिए इस जगह बड़े पैमाने पर सुपारी को कांटा जा रहा है। दो दिन पहले भी टीम ने इस फैक्ट्री में दबिश देकर सुपारी का सैंपल नमूना लेकर परीक्षण के लिए रायपुर भेजा था।

यह भी पढ़ें: आज सर्वार्थ सिद्धि योग का शुभ संयोग.. शनिदेव की कृपा से बदलेगी इन राशियों की किस्मत, कई जगहों से मिलेगा लाभ कमाने का मौका 

फैक्ट्री को किया गया सील

Durg News: इसके बाद आज खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियो ने छापामार कार्यवाही की। फैक्ट्री से 1050 बोरीयो में 52 हजार 500 किलो कच्ची खड़ी सुपारी और 247 बोरीयो में से12 हजार 350 किलो कटी सुपारी को जप्त किया है। जप्त सुपारी की कुल कीमत एक करोड़ 54 लाख नौ हजार पांच सौ बताई गई है। साथ ही फैक्ट्री को सील बंद किया गया है।

यह भी पढ़ें: #SarkarOnIBC24: ‘लव, एक्स और धोखा…’, आखिर कैसे पड़ी ट्रंप और मस्क की दोस्ती में दरार? देखिए पूरी रिपोर्ट 

पहले भी की जा चुकी है कार्रवाई

Durg News: आपको बता दे की प्रतिबंधित जर्दा युक्त गुटखे के आरोप में फैक्ट्री के संचालक सागर जूमनानी के पिता गुरमुख जुमनानी के विरुद्ध पूर्व में भी जर्दायुक्त गुटखे की कार्यवाही की जा चुकी है। इस बार बड़ी मात्रा में सुपारी को जप्त किया गया है। हालांकि इस ठिकाने पर जर्दायुक्त गुटखा बनते नहीं पाया गया। जानकारी के अनुसार इस स्थान पर सुपारी कटिंग की जाती थी और अन्यत्र स्थान जहा गुटखे का कारोबार जारी है. वहां इस सुपारी का इस्तेमाल किया जाता रहा होगा। अब देखना होगा इस पूरे मामला का भड़ाफोड कब तक करेगी।