woman hanged herself
This browser does not support the video element.
शरद अग्रवाल, पेंड्रा:
woman hanged herself गौरेला में नवविवाहिता की फांसी लगाकर मौत के मामले में पति सास देवर सहित परिवार के 8 सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज किया है। दरअसल पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के कोटखर्रा गांव का है जहां 8 जुलाई 2023 को निर्मला टांडिया ने अपने ससुराल पक्ष वालों के प्रताड़ना से परेशान होकर घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में मायके पक्ष के परिजनों ने आरोप लगाया था कि निर्मला टांडिया को ससुराल में पति, सास, देवर सहित अन्य सदस्यों के द्वारा लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ित किया रहा था और बांझ होने की ताने दिए जाते थे।
Read More: Watch Video: नई नवेली चाची के साथ भतीजे ने काटा बवाल, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
woman hanged herself इस बात की जानकारी मृतिका निर्मला टांडिया ने अपने मायके पक्ष वालों को बताया भी था इसी दौरान 8 जुलाई को मृतिका के पति पुष्पेंद्र टांडिया ने अपने पत्नी निर्मला टांडिया से वाद विवाद किया और रात में निर्मला टांडिया ने घर में ही फांसी लगा ली थी। मामले की विवेचना गौरेला पुलिस के द्वारा की गई और बयानों कथनों के आधार पर पुलिस ने मृतिका के पति, सास, देवर सहित 8 सदस्यों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।