बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश), 14 नवंबर (भाषा) बिलासपुर जिले में ईवीएम की सुरक्षा में तैनात कम से कम आठ पुलिसकर्मियों को एक औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, बुधवार रात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिव चौधरी ने औचक निरीक्षण किया और बिलासपुर के सरकारी डिग्री कॉलेज और लखनपुर स्थित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) स्ट्रांग रूम का दौरा किया, जहां पुलिसकर्मी तैनात थे।
हालांकि, जब वह वहां पहुंचे, तो उन्हें दोनों ही स्थानों पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं मिला।
एएसपी ने तुरंत पुलिस अधीक्षक संदीप धवल (एसपी) को सूचित किया, जिसके बाद दो हेड कांस्टेबल और छह कांस्टेबल को निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया गया।
एसपी ने कहा कि निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने में अनुशासनहीनता और लापरवाही का दोषी पाया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बहुत ही गंभीर मामला है। ईवीएम सुरक्षा जैसी संवेदनशील जिम्मेदारी में कोई भी चूक पूरी तरह से अस्वीकार्य है।’’
भाषा वैभव मनीषा
मनीषा