Amit Shah CG visit
रायपुर: Amit Shah CG visit देश के गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार रात 9.17 बजे रायपुर पहुंच गए है। रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम साय ने अपने कई मंत्रियों के साथ उनका स्वागत किया है। जिसके बाद मंत्री रायपुर एयरपोर्ट से सीधे मेफेयर रिसोर्ट के लिए रवाना हो गए।
आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह रायपुर स्थित मेफेयर रिसार्ट में रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार (13 दिसंबर) को दोपहर 1.30 बजे माना एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2.30 बजे जगदलपुर पहुचेंगे। दोपहर 2.45 से शाम 4.45 बजे तक बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद जगदलपुर से ही दिल्ली रवाना होंगे।
Amit Shah CG Visit: बता दें कि मुख्यमंत्री साय ने आज जगदलपुर के स्थानीय इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में संभाग स्तरीय बस्तर ओलिंपिक का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने समूचे बस्तर संभाग के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान बस्तर संभाग के सभी सातों जिलों के खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बस्तर के गांव-गांव तक विकास की धारा पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप बस्तर अब शांति, समरसता और समृद्धि की ओर निरंतर अग्रसर हो रहा है और प्रदेश तथा देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।