Train Accident In Pendra: रेलवे ट्रैक पर लगे जैक से टकराई हमसफर एक्सप्रेस, हादसे के बाद मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे अधिकारी

Train Accident In Pendra: छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में हमसफर एक्सप्रेस का इंजन रेलवे ट्रैक पर लगे जैक से टकरा गया।

  •  
  • Publish Date - October 10, 2025 / 12:58 PM IST,
    Updated On - October 10, 2025 / 12:59 PM IST

Ayodhya News | Photo Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में रेल हादसा होते-होते बचा।
  • हमसफर एक्सप्रेस का इंजन रेलवे ट्रैक पर लगे जैक से टकराया।
  • मामले में 9 लोगों को किया गिरफ्तार।

Train Accident In Pendra: पेंड्रा: छत्तीसगढ़ के पेंड्रा से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और रेलवे कर्मचारी जवाहरलाल को निलंबित कर दिया है। हादसा टलने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। अगर ये हादसा न टलता तो एक बड़ा और भीषण रेल हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें: Morena News: चलती ट्रेन में मौत ने दी दस्तक, ट्रेन में तड़पता रहा युवक, मदद नहीं आई, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप..!

टल गया बड़ा रेल हादसा

Train Accident In Pendra:  दरअसल, पेंड्रा के पास रेलवे ट्रैक पर रिपेयरिंग का काम चल रहा था और ट्रैक पर जैक लगा हुआ था। इसी दौरान तेज रफ्तार से हमसफर एक्सप्रेस उसी ट्रैक पर आ गई और ट्रेन का इंजन रेलवे ट्रैक पर लगे जैक से टकरा गया। लेकिन समय रहते सब कुछ संभल गया और बड़ा हादसा होते-होते बच गया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: Maharajganj news: सेना में नौकरी पक्की समझकर बेटी को पूरे गांव में घुमाया, लोगों ने खूब फूल माला पहनाया, सच सामने आया तो पैरों तले से खिसक गई जमीन

मौके पर पहुंचे अधिकारी

Train Accident In Pendra:  इस हादसे की खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं इस घटना के बाद 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और रेलवे कर्मचारी जवाहरलाल को निलंबित कर दिया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों से रेलवे के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।