Reported By: Roshan Soni
,अंबिकापुर: Ambikapur News, छत्तीसगढ़ के सरगुजा में घरेलू विवाद को लेकर एक कलयुगी पति ने अपनी ही 07 माह की गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने पहले तो 40 से ज्यादा बार डंडे से बेदम पिटाई की और इतने में भी जब आरोपी पति का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो पति ने अपनी पत्नी को मौत की नींद सुला दी। जिससे उसकी पत्नी ही नहीं बल्कि उसके जन्म लेने वाले बेटे की भी दर्दनाक मौत हो गई।
दिल को झकझोर कर देने वाली ये वारदात सरगुजा के सीतापुर थाना क्षेत्र इलाके के ग्राम पंचायत जजगा के कठरापारा की है। जहां 30 वर्षीय राजू दास का अपनी ही 07 माह की गर्भवती मनबसिया मांझी से 02 वर्ष पहले शादी हुआ था। पत्नी का घरेलू विवाद पर अपने पति से गुस्सा होकर मायका चले जाना आरोपी पति को नागवार गुजरता था। वहीं आरोपी पति राजू दास ने पहले तो अपनी पत्नी को बहला-फुसलाकर मायके से ससुराल वापस लाया और उसके बार-बार मायके चले जाने की बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया।
वहीं पत्नी द्वारा जवाब देने पर आरोपी राजू दास ने अपनी 07 माह की गर्भवती पत्नी मनबसिया मांझी को पहले तो घर में रखें डंडे से 40 से ज्यादा बार पिटाई की। जब इतने में भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। वहीं जन्म लेने से पहले ही अपने 07 माह के बेटे को भी पत्नी सहित मौत की नींद सुला दी।
इस वारदात की पुष्टि करते हुए सीतापुर थाना प्रभारी सीआर चंद्रा ने बताया कि शॉर्ट पीएम में मृतका के पेट से 07 माह का मृत शिशु भी बरामद हुआ है। मृतका के शरीर पर डंडे के 40 से ज्यादा निशान भी होने की डॉक्टर ने पुष्टि की है।
इधर आरोपी पति राजू दास के खिलाफ इस निर्मम हत्या के मामले में सीतापुर पुलिस ने नामजद FIR दर्ज करते हुए पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल अंबिकापुर भेज दिया है। इस पूरे मामले में पुलिस ने आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है। वहीं इस वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।