Husband arrested for harassing by demanding dowry
Husband arrested for harassing by demanding dowry: जांजगीर चांपा। जिले के पामगढ़ पुलिस ने महिला से दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने वाले प्राइवेट स्कूल शिक्षक आरोपी पति विश्वनाथ शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, इस मामले में आरोपी सास-ससुर, जेठ फरार है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 498 (A), 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
Read more: झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक में हो रहे थे ऐसे काम, 24 लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी शादी 2017 में लोरमी निवासी विश्वनाथ शुक्ला के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति और सास-ससुर, जेठ दहेज कम लाई हो बोलकर बाइक की मांग कर प्रताड़ित करते थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी पति विश्वनाथ शुक्ला निवासी भारतीय स्टेट के पास लोरमी जिला मुंगेली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं फरार सास-ससुर, जेठ की पतासाजी की जा रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें