Minister Ramvichar Netam video message
बलरामपुर: Minister Ramvichar Netam video message: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज के विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन में कृषि मंत्री राम विचार नेताम की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। बीते दिनों बेमेतरा में मंत्री नेताम सड़क हादसे में घायल हो गए थे। इस बीच मंत्री राम विचार नेताम ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि वह जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटेंगे।
बता दें कि उनके साथ बलरामपुर जिले के पूर्व जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंह देव भी मौजूद थे जिन्हें काफी ज्यादा चोट लगी थी। आज प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते ने मंत्री रामविचार नेताम से अस्पताल में मुलाकात की।
मंत्री राम विचार नेताम के स्वस्थ होने और जल्दी वापस लौट के लिए बलरामपुर जिले में दुआओं का दौर लगातार जारी है। लगातार यहां से भाजपा नेता व अन्य लोग भी उनसे मुलाकात करने के लिए पहुंच रहे हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं वहीं मंत्री राम विचार नेताओं ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि वह जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटेंगे।