PM Modi talk to people of Pahari Korwa tribe:
PM Modi talk to people of Pahari Korwa tribe: जशपुर। मोदी सरकार की जन हितैषी जनधन योजना का लाभ देश के कई लोगों को मिलता है। इसे लेकर अलग-अलग राज्यों के लाभार्थियों के साथ पीएम मोदी वर्चुअल रूप से बात भी करते रहे हैं। इसी बीच खबर है कि आने वाले 15 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में जशपुर जिले के 2 पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों से पीएम मोदी वर्चुअल बात करने वाले हैं। पीएम मोदी से बात करने को लेकर दोनों ग्रामीण खासा उत्साहित दिख रहे हैं।
इस बार जनधन योजना के लाभार्थियों से बात करने के लिए बगीचा विकासखंड का दूरस्थ कुटमा गांव का चयन किया गया है। यहां रहने वाले पहाड़ी कोरवाओं को सप्ताह भर से प्रत्येक बिंदु पर समझाइश दी जा रही है। इसमें पीएम जन धन योजना से गरीब परिवार के लोगों को योजना से जुड़ी सेवाओं को लेकर विस्तृत जानकारी के अलावा अन्य शिक्षा स्वास्थ्य से जुड़ी सभी बातें बताई जा रही हैं। जिले से विभिन्न विभागों की जानकारी के अलावा केंद्र से भी विशेष प्रशिक्षकों की टीम को यहां भेजा गया है।
read more: रामभक्तों को कांग्रेस नेता ने दुत्कार कर सोसाइटी से बाहर निकाला, अक्षत बांटने आए थे लोग
पीएम जनधन योजना से गरीब परिवार के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की खातिर कुटमा गांव में ही वनधन केंद्र स्थापित किया जा रहा है। इस केंद्र में महुआ, बांस, तेन्दूपत्ता जैसी विभिन्न वनोपज को सरकारी दर से खरीदा जाएगा। जिसके व्यवसायिक उत्पाद तैयार कर उसके लाभ से भी संग्राहकों को भागीदार बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्चुअल मुलाकात को लेकर गांव के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है। प्रधानमंत्री से चर्चा करने वाले दोनों पहाड़ी कोरवा परिवार के लोग काफी खुश हैं। इसके अलावा कुटमा गांव में आए दिन जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी पहुंच कर सरकार की योजनाओं से जोड़ने के लिए तत्काल आवश्यक दस्तावेज तैयार कर रहे हैं।