Water supply stopped for last 5 days in Durgukondal Panchayat Headquarters
People of Durgukondal Panchayat facing this problem since last 5 days: भानुप्रतापपुर। शासन प्रशासन के द्वारा जिले के हर ग्राम पंचायत के घरों में पानी मिले ऐसी योजना चलाई जा रही है। जिसके चलते घर-घर नल कनेक्शन दिए गए हैं, लेकिन दुर्गुकोदल में बनी पानी की टंकी से पिछले 5 दिनों से जल सप्लाई बंद हो गई है । जिसका मुख्य कारण है कि मोटर खराब हो चुकी है, जिसका पंचायत के द्वारा सुधार करने ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे लोगों को दूरदराज इलाके से पानी लाना पड़ रहा है। कोई पैदल पानी लाता है तो कोई साइकिल पर पानी लाने को मजबूर है ।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें