Bhanupratappur news: पंचायत की बड़ी लापरवाही, पिछले 5 दिनों से इस समस्या का सामना कर रहे ग्रामीण

पंचायत की बड़ी लापरवाही, पिछले 5 दिनों से इस समस्या का सामना कर रहे ग्रामीण People of Durgukondal Panchayat facing this problem since last 5 days

  • Updated On - March 11, 2023 / 04:04 PM IST

People of Durgukondal Panchayat facing this problem since last 5 days: भानुप्रतापपुर। शासन प्रशासन के द्वारा जिले के हर ग्राम पंचायत के घरों में पानी मिले ऐसी योजना चलाई जा रही है। जिसके चलते घर-घर नल कनेक्शन दिए गए हैं, लेकिन दुर्गुकोदल में बनी पानी की टंकी से पिछले 5 दिनों से जल सप्लाई बंद हो गई है । जिसका मुख्य कारण है कि मोटर खराब हो चुकी है, जिसका पंचायत के द्वारा सुधार करने ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे लोगों को दूरदराज इलाके से पानी लाना पड़ रहा है। कोई पैदल पानी लाता है तो कोई साइकिल पर पानी लाने को मजबूर है ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें