Naxali Encounter
Two Naxalites killed in encounter: पखांजुर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्र में सर्चिग में निकले सी 60 के जवानों के साथ नक्सली मुठभेड़ की खबर है। जिसमें दो नक्सली ढेर हो गए हैं। मौके से एक AK-47 और एक एसएलआर बंदूक बरामद किया गया है। यह मुठभेड़ गढ़चिरोली जिला के जारावंडी थाना क्षेत्र के औंधी इलाके में हुई है। जिसके बाद इस इलाके में सर्चिंग बढ़ाई गई है।
read more: उच्च न्यायालय के निर्णय को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देगी शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी
इसके पहले आज नक्सलियों के आईडी ब्लास्ट में एक बीएसएफ जवान शहीद हो गया है। बीएसएफ के 47वीं बटालियन में जवान तैनात था । जवान का नाम खिलेश्वर राय बताया जा रहा है। परतापुर थाना अंतर्गत महला के जंगल में आईईडी ब्लास्ट हुआ है। यहां पर सर्चिंग में जवान निकले थे । घटना के बाद सिविल अस्पताल पखांजुर लाते वक्त जवान ने दम तोड़ दिया था ।
read more: पाकिस्तान: अदालत ने आम चुनाव में नौकरशाहों को चुनाव अधिकारी नियुक्त करने के फैसले को स्थगित किया
जिसके बाद शहीद जवान का पार्थिव शरीर को हैलीकॉप्टर से उसके गृहग्राम भेजा गया है। शहीनद जवान खिलेश्वर राय उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिला का रहने वाला था। जो कि आज सुबह लगभग 11 बजे सर्चिंग के लिए निकले थे, सर्चिंग के दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गया। यह आईडी ब्लास्ट टेकरापारा पहाड़ में स्थित मंदिर के पास हुआ था। जवान 47वीं बटालियन परतापुर में तैनात था। ब्लास्ट से गम्भीर रूप से घायल जवान को तत्काल पखांजूर अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ इलाज के दौरान जवान शहीद हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ाया गया। यहा परतापुर थाना क्षेत्र की घटना है।