Kawardha News/Image Source: IBC24
कवर्धा: Kawardha News: IBC24 द्वारा प्रमुखता से दिखाए गए सिंघनपुरी जंगल थाना में स्टाफ की अनुपस्थिति से संबंधित मामले के बाद स्थानीय प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। मामला तब उजागर हुआ जब थाना प्रभारी अरविंद साहू के अधीन पूरे स्टॉफ के थाना में न होने की जानकारी सामने आई।
Kawardha News: IBC24 ने इस मुद्दे को प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद एसपी धमेंद्र सिंह ने हस्तक्षेप करते हुए थाना प्रभारी अरविंद साहू को लाइन अटैच करने का आदेश जारी किया। जानकारी के अनुसार थाना स्टाफ की अनुपस्थिति और अधिकारियों की गैरहाजिरी के कारण जनता को पुलिस सेवाओं में कठिनाई हो रही थी। खबर दिखाए जाने के तुरंत बाद प्रशासन ने स्थिति का गंभीरता से निरीक्षण किया और कदम उठाए गए जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न हो।