Kawardha News: छत्तीसगढ़ के इस थाने में बड़ी लापरवाही, IBC24 की पड़ताल में पूरा स्टाफ गायब मिला, अब SP ने लिया ये बड़ा एक्शन

Kawardha News: छत्तीसगढ़ के इस थाने में बड़ी लापरवाही, IBC24 की पड़ताल में पूरा स्टाफ गायब मिला, अब SP ने लिया ये बड़ा एक्शन

  •  
  • Publish Date - November 12, 2025 / 12:30 PM IST,
    Updated On - November 12, 2025 / 12:58 PM IST

Kawardha News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कवर्धा: IBC24 की खबर का असर
  • थाना से पूरे स्टॉफ गायब रहने का मामला
  • थाना प्रभारी अरविंद साहू लाइन अटैच

कवर्धा: Kawardha News: IBC24 द्वारा प्रमुखता से दिखाए गए सिंघनपुरी जंगल थाना में स्टाफ की अनुपस्थिति से संबंधित मामले के बाद स्थानीय प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। मामला तब उजागर हुआ जब थाना प्रभारी अरविंद साहू के अधीन पूरे स्टॉफ के थाना में न होने की जानकारी सामने आई।

थाने का पूरा स्टाफ गायब (Singhanpuri Jungle police station)

Kawardha News:  IBC24 ने इस मुद्दे को प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद एसपी धमेंद्र सिंह ने हस्तक्षेप करते हुए थाना प्रभारी अरविंद साहू को लाइन अटैच करने का आदेश जारी किया। जानकारी के अनुसार थाना स्टाफ की अनुपस्थिति और अधिकारियों की गैरहाजिरी के कारण जनता को पुलिस सेवाओं में कठिनाई हो रही थी। खबर दिखाए जाने के तुरंत बाद प्रशासन ने स्थिति का गंभीरता से निरीक्षण किया और कदम उठाए गए जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न हो।

यह भी पढ़ें

सिंघनपुरी जंगल थाना में स्टाफ की अनुपस्थिति क्यों हुई?

थाना प्रभारी अरविंद साहू के अधीन पूरे स्टाफ की गैरहाजिरी और अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण जनता को पुलिस सेवाओं में कठिनाई हुई।

प्रशासन ने स्टाफ की अनुपस्थिति पर क्या कार्रवाई की?

एसपी धमेंद्र सिंह ने हस्तक्षेप करते हुए थाना प्रभारी अरविंद साहू को लाइन अटैच करने का आदेश जारी किया।

भविष्य में इस तरह की लापरवाही रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए?

प्रशासन ने स्थिति का गंभीरता से निरीक्षण किया और सुनिश्चित किया कि आने वाले समय में स्टाफ की गैरहाजिरी और लापरवाही न हो।