Lormi Student Suicide: छत्तीसगढ़ में 11वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, घर के कमरे में इस हाल में मिली लाश, देख कांप उठे परिजन

Lormi Student Suicide: छत्तीसगढ़ में 11वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, घर के कमरे में इस हाल में मिली लाश, देख कांप उठे परिजन

  • Reported By: Sourabh Dubey

    ,
  •  
  • Publish Date - November 12, 2025 / 06:44 PM IST,
    Updated On - November 12, 2025 / 06:44 PM IST

Lormi Student Suicide/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 11वीं की छात्रा ने की आत्महत्या
  • घर में मिली लाश
  • रहस्य बना मौत का कारण

लोरमी: Lormi Student Suicide:  लोरमी इलाके में 11वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना लोरमी के लालपुर थाना क्षेत्र के धोन्धापारा गांव की है। जानकारी के अनुसार, नाबालिग युवती का शव घर के एक कमरे में चुनरी के फंदे पर लटका हुआ मिला। परिजनों को सुबह तब घटना का पता चला जब वे युवती के कमरे में गए।

नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाई (Lormi suicide case)

Lormi Student Suicide:  सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, मृतका से अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे मौत के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल लालपुर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें