Reported By: Sourabh Dubey
,Lormi Student Suicide/Image Source: IBC24
लोरमी: Lormi Student Suicide: लोरमी इलाके में 11वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना लोरमी के लालपुर थाना क्षेत्र के धोन्धापारा गांव की है। जानकारी के अनुसार, नाबालिग युवती का शव घर के एक कमरे में चुनरी के फंदे पर लटका हुआ मिला। परिजनों को सुबह तब घटना का पता चला जब वे युवती के कमरे में गए।
Lormi Student Suicide: सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, मृतका से अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे मौत के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल लालपुर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।