नाबालिग बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम

elder brother killed younger brother : राजधानी के नया रायपुर स्थित निमोरा गांव से हत्या का मामला सामने आया है। बाताया जा रहा है कि गांव में दो

  •  
  • Publish Date - August 3, 2022 / 10:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

husbands killed their wives

रायपुर : elder brother killed younger brother : राजधानी के नया रायपुर स्थित निमोरा गांव से हत्या का मामला सामने आया है। बाताया जा रहा है कि गांव में दो भाई अपनी मां के साथ रहते थे लेकिन छोटा नाबालिग 14 वर्षीय भाई हमेशा मोबाइल खरीदने और खर्चे के लिए पैसो की मांग करता रहता था। जिसपर घर में हमेशा विवाद की स्थिति बनी रहती थी। घटना वाली रात को भी दोनो भाईयो में इसी बात पर मां के सामने काफी विवाद हुआ था।

यह भी पढ़े : दुल्हन के सपनों में फिरा पानी, जब सुहागरात पर ही खुला दुल्हे का ये बड़ा राज, जानें पूरा मामला 

गैती से वारकर छोटे भाई को उतारा मौत के घाट

elder brother killed younger brother : इसके बाद आधी रात को 16 वर्षीय नाबालिग बड़े भाई ने घर में रखी गैती से अपने ही सोते हुए भाई के पेट और सीने में कई वार करके उसे मौत के घात उतार दिया। इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बड़ा भाई घर में ही सो गया। सुबह जब उसकी मां जागी तो अपने बेटे को बिस्तर में लहुलुहान हालत में देखकर दांग रह गई।

यह भी पढ़े : सस्ता हो सकता है डीजल, मोदी सरकार ने इस टैक्स में दी बड़ी छूट 

कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वीकारा जुर्म

elder brother killed younger brother : सुचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बड़े भाई से पुछताछ के साथ साथ घर में रखे साक्ष्यो की जांच की तो पाया कि घर में रखी गैती पर खुन लगा था। जिससे स्पष्ट हुआ कि नाबालिग की हत्या करने वाला कोई और नही घर का ही कोई सदस्य है। पुलिस ने संदेही नाबालिग बड़े भाई से पुछताछ की तो पुलिस को गोलमोल जवाब देकर गुमराह करता रहा, लेकिन कड़ाई से पुछताछ करने पर आरोपी ने अपने छोटे भाई द्वारा मोबाइल खरीदने और खर्चे के लिए पैसे मांगने की जिद के चलते आधी रात में सोते हुए गैती से कई वार कर हत्या करना स्वीकारा किया। जिसके बाद राखी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर गिरफ्तार किया औऱ बाल सुधार गृह भेज दिया है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें