MP News। Photo Credit: IBC24 File Photo
रायपुर: CG Cabinet Expansion छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। सोमवार को कई ऐसे घटनाक्रम हुए, जिसे लेकर कई तरह की अटकले लगाई जा रही है। हालही में पहले बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात की। उसके बाद अब इधर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने सीएम साय से मुलाकात की है। वहीं आरंग विधायक खुशवंत साहेब भी सीएम हाउस से बाहर निकल गए हैं। इस दौरान वे मीडिया से बिना बात किए रवाना हो गए। मीडिया के रोकने पर विधायक खुशवंत साहेब ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर रवाना हो गए।
CG Cabinet Expansion कहा जा रहा है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व 14 सदस्यीय मंत्रिमंडल बनाने पर सहमत हो चुका है। इसके बाद कई नाम मंत्री पद के लिए सामने आ रहे हैं। दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव को मंत्री बनाया जा सकता है।
गजेन्द्र यादव के पिता आरएसएस के प्रांत संचालक रहे हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ में यादव समाज की बाहुल्यता को देखते ही इन्हें मंत्री बनने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल को भी साय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। वहीं बिलासपुर से अमर अग्रवाल को भी मंत्री बनाये जाने की चर्चा है।