Reported By: Alok Sharma
,राजनांदगांव: Naresh Dakaliya Withdraw Nomination नामांकन वापसी के अंतिम दिन आज राजनांदगांव के पूर्व महापौर नरेश डाकलिया ने अपना नामांकन वापस ले लिए है। आज सुबह कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन नरेश डाकलिया से मिलने उनके निवास पहुंचे थे। इस मुलाकात के बाद कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचकर नरेश डाकलिया ने अपना नाम वापस लिया है।
Naresh Dakaliya Withdraw Nomination राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से बाहरी प्रत्याशियों को टिकट देने के मामले में खफा राजनांदगांव के पूर्व महापौर ने कांग्रेस से बगावत करते हुए अपना नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया था। पूर्व महापौर नरेश डाकलिया ने स्थानीय लोगों के सम्मान में नरेश डाकलिया मैदान में का नारा दिया था। लेकिन नरेश डाकलिया ने आज कांग्रेस के मान-मनव्वल के बाद अपना नामांकन वापस ले लिया है। इस दौरान नरेश डाकलिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा से फोन पर चर्चा हुई, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन भी उनके निवास पहुंचे, इसके बाद उन्होंने अपना नामांकन वापस लेने का फैसला किया है।
अपना नामांकन दाखिल करते हुए नरेश डाकलिया ने किसी भी दबाव या लालच में न आते हुए चुनाव लड़ने की बात कही थी लेकिन आज कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन उनके निवास में नरेश डाकलिया से मिलने पहुंचे इसके बाद नरेश डाकलिया अपना नाम निर्देशन वापस लेने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गए और अपना नामांकन वापस ले लिया है। वहीं उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन किया है। नरेश डाकलिया के नाम वापसी के बाद राजनांदगांव विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा के बीच ही सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा।