Bijapur Naxal News
बीजापुर: Bijapur Naxal News राज्य के अथक प्रयासों के बाद नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नक्सली ग्रामीण व जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते है। इसी बीच खबर आ रही है कि नक्सलियों ने बीजेपी नेता की हत्या कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला बीजापुर के तियानार थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता तिरुपति तोयनार गांव से शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने बीजेपी नेता तिरुपति पर धारदार हथियार से जानलेवा किया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
बीजेपी नेता की हत्या को लेकर मंत्री केदार कश्यप ने शोक जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर लिखा कि ‘बीजापुर के भाजपा नेता एवं जनपद सदस्य तिरुपति कटला जी के देवलोकगमन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूँ। शोकसंतप्त परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।’
बीजापुर के भाजपा नेता एवं जनपद सदस्य तिरुपति कटला जी के देवलोकगमन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई।
मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूँ। शोकसंतप्त परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।
“ॐ शांति” pic.twitter.com/xtqBDy7Byc
— Kedar Kashyap (@KedarKashyapBJP) March 1, 2024
आपको बता दें कि बीजेपी नेता जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक थे।