पड़ोसी के इस अनोखे शौक से पड़ोसन हुई परेशान, थाने में लगाई गुहार, पुलिस का फरमान – हाजिर हो जुम्मन मियां!

ants hobby news : आपने अब तक पुलिस थानों में हत्या, लूट,चोरी-डकैती और कई अन्य तरह के विवाद दर्ज होते देखे और सुने होंगे।

  •  
  • Publish Date - August 8, 2022 / 04:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

IBC24 Exclusive News

रायपुर । ants hobby news : आपने अब तक पुलिस थानों में हत्या, लूट,चोरी-डकैती और कई अन्य तरह के विवाद दर्ज होते देखे और सुने होंगे, लेकिन राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाने में एक ऐसे विवाद की लिखित शिकायत पहुंची है, जिसको आपने कभी न तो सुना होगा और न ही देखा होगा। पढ़िए ये खास रिपोर्ट…>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : ‘गंदी बात’ फेम गहना ने बाथरूम में बिन कपड़ों के दिए पोज, जमकर वायरल हो रही न्यूड टॉपलेस फोटोशूट, कहा- बॉयफ्रेंड्स से बहुत… 

ये नजारा है राजातालाब इलाके में उस जगह का जहां की एक लिखित शिकायत पुलिस के पास पहुंची है और पुलिस इस विवाद को किस तरह सुलझाये इसी पशोपेश में है….दरअसल ये पूरा रोचक मामला किसी व्यक्ति को लेकर नहीं है, बल्कि एक रहवासी के शौक के कारण स्थानीय महिला को हो रही परेशानी से जुड़ा है…राजातालाब में रहने वाले ये है जुम्मन खान जिनका ये अनोखा शौक इलाके में रहने वाली जाहिदा बेगम के परेशानी का सबब बना हुआ है… इनके की ओर से अपने घर के पास गली में ही दो स्थानों पर विशेष कुंड बनाकर चीटिंयों को पालते हैं। इन्ही कुंड के पास शिकायतकर्ता महिला जाहिदा बैगम का निर्माणाधीन मकान है, जहां इन चीटिंयों की वजह से काम करने वाले मजदूरों को काटती है और घर में घूसती है,  जिसकी वजह से काफी दिक्कते होने की बात शिकायतकर्ता महिला ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है।

read more : बड़े भाई के साथ पत्नी ने की ऐसी हरकत, शर्मिंदगी नहीं झेल पाया पति, दो बच्चों के साथ उठाया ऐसा खौफनाक कदम

वहीं जुम्मन खान के मुताबिक, वो इन जीव जंतुओं की सेवा के तौर पर पिछले कई वर्षों से वो इन चीटिंयों को खाना खिला रहे हैं। मोहल्ले में उक्त महिला के अलावा किसी को भी कोई दिक्कत नहीं होने का हवाला दे रहे हैं… वहीं शिकायतकर्ता महिला जाहिदा बैगम का कहना है कि इन्हीं कुंड के पास शिकायतकर्ता महिला जाहिदा बैगम का निर्माणाधीन मकान है, जहां इन चीटिंयों की वजह से काम करने वाले मजदूरों को काटती है। शिकायतकर्ता महीला ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है…पीडिता के मुताबिक उनके घर के मेन दरवाजे पर बनाये चीटिंयो की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत उनको होती है, जिसकी वजह से निमार्णाधीन मकान बनाने के लिये कोई मजदूर तैयार नहीं होता, जिसकी वजह से उनका मकान अधूरा पड़ा हुआ है.. जिसकी वजह से कई बार विवाद की स्थिति निर्मित होती है…. फिलहाल लिखित शिकायत मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने जुम्मन खान को थाने तलब किया है…अब देखने वाले बात ये होगी की पुलिस के पास पहुंचा अपने आप में अनोखा विवाद पुलिस किस तरह सुलझाती है।

read more : 3 दोस्तों ने अपनी ही क्लासमेट का बनाया अश्लील फोटो, वायरल इमेज को देखकर छात्रा के पैरों तले खिसक गई जमीन, फिर…

और भी है बड़ी खबरें…