नवनियुक्त जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा ने संभाला कार्यभार, पूर्व आयुक्त डॉ. एस. भारतीदासन ने दी शुभकामनाएं

नवनियुक्त जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा ने संभाला कार्यभार, पूर्व आयुक्त डॉ. एस. भारतीदासन ने दी शुभकामनाएं

  •  
  • Publish Date - October 7, 2021 / 05:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

रायपुर, 07 अक्टूबर 2021। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी दीपांशु काबरा ने आज नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय में आयुक्त जनसंपर्क तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ संवाद का कार्यभार ग्रहण किया। आयुक्त सह संचालक जनसंपर्क एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ संवाद डॉ. एस. भारतीदासन ने उन्हें कार्यभार सौंपा। डॉ. एस. भारतीदासन ने नवनियुक्त जनसंपर्क आयुक्त काबरा को गुलदस्ता भेंटकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

read more: अब भाजपा सांसद ने किसानों पर चढ़ाई गाड़ी, कांग्रेस नेता ने वीडियो शेयर कर लगाया आरोप
संवाद कार्यालय में कार्यभार सौंपने से पहले डॉ. एस. भारतीदासन ने नये आयुक्त काबरा का जनसंपर्क संचालनालय एवं छत्तीसगढ़ संवाद के वरिष्ठ अधिकारियों से परिचय कराया। इस अवसर पर संचालक जनसम्पर्क सौमिल रंजन चौबे, अपर संचालक जनसंपर्क द्वय जे. एल. दरियो तथा उमेश मिश्रा, छत्तीसगढ़ संवाद के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमेश मिश्रा सहित जनसंपर्क संचालनालय एवं छत्तीसगढ़ संवाद के अधिकारीगण उपस्थित थे।

read more: हजारों अरब छुपाने के लिए लाखों का भुगतान किया : पैंडोरा पेपर्स ने वित्तीय अपराध को अंजाम देने वालों का पर्दाफाश किया
कार्यभार ग्रहण करने के बाद आयुक्त दीपांशु काबरा ने रायपुर स्थित जनसम्पर्क संचालनालय की समाचार शाखा का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने शाखा की कार्य प्रणाली के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1997 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा छत्तीसगढ़ के अपर परिवहन आयुक्त भी हैं।