Reported By: Jitendra Thawait
,Ratlam News/ Image Source- IBC24 File Photo
बिलासपुर: Bilaspur News: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई थी। इस खबर के अनुसार, अरपा डैम में युवक-युवती ने छलांग लगा दी थी। इस खबर के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। लोगों ने ऐसा दावा किया था कि, उन्होंने दोमुहानी के पास युवक और युवती को डैम में कूदते हुए देखा है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची है और दोनों की तलाश में जुट गई थी, लेकिन अब इस खबर से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
Bilaspur News: दरअसल, अब सामने आई जानकारी के अनुसार अरपा डैम में युवक-युवती के कूदने की खबर अफवाह थी। डैम में युवक-युवती ने नहीं बल्कि दो युवकों ने छलांग लगाई थी। डैम में कूदने वाले युवकों में से एक युवक का शव SDRF की टीम ने बरामद कर लिया है और दूसरे की तलाश अब भी जारी है। जिस युवक का शव मिला है उसकी पहचान ऋषभ कश्यप के रूप में हुई है। ऋषभ टिकरापारा का रहने वाला था। यह पूरी घटना तोरवा थाने के दोमुहानी चेकडेम की है।
इस घटना के सामने आने के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इतना ही नहीं पुलिस की टीम ये जानने में भी जुट गई है कि, आखिर दोनों युवकों ने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया। पुलिस की टीम ऋषभ के परिजनों और परिचितों से बात करके इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में लगी हुई है।