Mahtari Vandan Yojana
Mahtari Vandan Yojana in cg: लोरमी। महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, प्रदेश में इस योजना की शुरुआत मार्च महीने से हो जाएगी। कैबिनेट में मुहर लगते ही प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जोरों पर है।
साव ने कहा, केंद्र सरकार का अंतरिम बजट सभी वर्गों के लिए हितकारी है। विकसित भारत को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट जारी किया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘मोदी की गारंटी’ के तहत घोषणा पत्र में शामिल एक और योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत राज्य की विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह यानी कि हर साल 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
Mahtari Vandan Yojana in cg: इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ निवासी विवाहित महिला, जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से अधिक हो, को मिलेगा। इसके अलावा विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाओं को भी योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र किया गया है।
वहीं सूरजपुर में आज महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सूरजपुर दौरे पर पहुंची, जहां मीडिया से चर्चा करते हुए 1 मार्च से महतारी वंदन योजना लागू होने के मामले में कहा कि मुख्यमंत्री ने कैबिनेट के बैठक में योजना पर मंजूरी दे दी है। सभी महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए मार्च से आने शुरू हो जाएंगे। वहीं पूर्व खाद्य मंत्री के यहां आई टी के छापे में कहा कि पिछली सरकार भ्रष्टाचार करके बैठी है। वहीं भ्रष्टाचार निकल कर सामने आ रहा है। वहीं राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में आने को लेकर कहा कि राहुल गांधी या कांग्रेस के कोई भी नेता आने से फर्क नहीं पड़ेगा केंद्र में मोदी सरकार ही बनेगी। वहीं दूसरी ओर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से भी मुलाकात के मामले में कहा कि फिलहाल सौजन्य भेंट हुई है आने वाले समय में उनके मार्गदर्शन में काम होगा।