पत्थलगांव कांड: प्रत्यक्षदर्शी महिला बोली- निलंबित ASI को तस्करों से कुछ लेते देखा

प्रत्यक्षदर्शी महिला ने निलंबित ASI केके साहू पर बड़ा आरोप लगाया है। महिला ने केके साहू पर गांजा तस्करों के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया है।

  •  
  • Publish Date - October 16, 2021 / 10:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

This browser does not support the video element.

जशपुर। पत्थलगांव में सामने आए कार से भीड़ को रौंदने के मामले में प्रत्यक्षदर्शी महिला ने निलंबित ASI केके साहू पर बड़ा आरोप लगाया है। महिला ने केके साहू पर गांजा तस्करों के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें: रामलीला के दौरान कलाकार की हार्ट अटैक से मौत, निभा रहे थे राजा दशरथ का किरदार

प्रत्यक्षदर्शी महिला ने कहा कि घटना से पहले तस्करों की गाड़ी के पास केके साहू को देखा गया। केके साहू तस्करों की गाड़ी से कुछ ले रहे थे। वहीं इसके कुछ देर बाद तेज रफ्तार कार ने भीड़ को रौंदते हुए चली गई।

ये भी पढ़ें: नुसरत जहां ने यश दासगुप्ता से शादी को लेकर किया खुलासा! विजयादशमी पर शेयर की तस्वीर

बता दें कि हादसे के बाद SP विजय अग्रवाल ने ASI केके साहू को निलंबित कर दिया। जबकि थाना प्रभारी संतलाल आयाम को लाइन अटैच कर कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें: वैक्सीन लगाया तो डसवा दूंगी सांप से’ टीका लगाने पहुंची मेडिकल टीम के सामने महिला ने रखा कोबरा