(PM Modi in Chhattisgarh, Image Source: CGDPR)
रायपुर: PM Modi in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के साथ अपने दीर्घकालीन जुड़ाव और अनुभव साझा किए। पीएम मोदी ने कहा कि कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने छत्तीसगढ़ में बहुत समय बिताया और उनकी जिंदगी को गढ़ने में इस राज्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के साथ अपने पुराने रिश्तों को याद किया। उन्होंने कहा कि एक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने इस भूमि पर वर्षों तक काम किया और यहां के लोगों से बहुत कुछ सीखा। उन्होंने कहा कि ‘मेरे जीवन को गढ़ने में छत्तीसगढ़ का बड़ा योगदान रहा है।’
(PM Modi in Chhattisgarh, Image Source: CGDPR)
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह नया विधानसभा भवन केवल एक इमारत नहीं है, बल्कि पिछले 25 वर्षों की जन आकांक्षाओं, संघर्षों और उपलब्धियों का प्रतीक है। उन्होंने इसे जनता की शक्ति और लोकतंत्र के गौरव का उत्सव बताया।
(PM Modi in Chhattisgarh, Image Source: CGDPR)
पीएम मोदी ने अपने भाषण में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया। उन्होंने कहा कि अटल जी का सपना आज साकार हुआ है। अटल जी ने जिस छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था, वह आज आत्मविश्वास और विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
(PM Modi in Chhattisgarh, Image Source: CGDPR)
प्रधानमंत्री ने राज्य के योगदानकर्ताओं का भी स्मरण किया। उन्होंने रवि शंकर शुक्ला और बैरिस्टर छेदीलाल ठाकुर जैसे महान नेताओं को श्रद्धांजलि दी, जिनके प्रयासों से राज्य की पहचान मजबूत हुई।
(PM Modi in Chhattisgarh, Image Source: CGDPR)
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट में देखा जाता है कि कप्तान खिलाड़ी बनकर भी टीम के लिए खेलता है – रमन सिंह इसका शानदार उदाहरण हैं। वे आज भी पूरी निष्ठा से प्रदेश की सेवा में जुटे हैं।’
(PM Modi in Chhattisgarh, Image Source: CGDPR)
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा अब नए युग में प्रवेश कर चुकी है। उन्होंने इसे राज्य के लिए ‘स्वर्णिम शुरुआत का दिन’ बताया और कहा कि यह दिन राज्य के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।
(PM Modi in Chhattisgarh, Image Source: CGDPR)