Raipur Crime News: रायपुर स्टेशन पार्किंग के मैनेजर को चाकू मारने वाले आरोपियों का निकाला जुलुस, स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Raipur Crime News: रायपुर स्टेशन पार्किंग के मैनेजर को चाकू मारने वाले आरोपियों का पुलिस ने जुलुस निकाला है।

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 08:34 AM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 08:37 AM IST

Raipur Crime News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायपुर स्टेशन पार्किंग के मैनेजर को चाकू मारने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलुस।
  • स्थानीय लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।
  • आरोपी स्टेशन मैनेजर से पैसे लूटकर फरार हुए थे।

रायपुर: Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को दिनदहाड़े पार्किंग मैनेजर के साथ चाकु मारकर लूट करने वाले हिस्ट्रीशीटर निगरानी गुंडा बदमाश शेख हुसैन समेत तीन गुंडा बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रविवार देर रात घटनास्थल तक नंगाकर जुलूस निकाला और उठक बैठक लगवाई। कहा जाता है कि, किसी शहर की पहचान उसके रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट समेत बस स्टेंड से होती है, लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर गुंडे बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद है कि रेलवे द्वारा आवंटित दुपहिया पार्किंग में हिस्ट्रीशीटर निगरानी गुंडा बदमाश शेख हुसैन अपने दो साथियों के साथ मैनेजर रवि आहूजा को हॉकी,डंडे से बेदम मारा और उसके साथी मनीष गजभिए ने चाकू से कई वार किए।

यह भी पढ़ें: Shala Praveshotsav: ‘खूब पढ़ो, आगे बढ़ो और छत्तीसगढ़ के गौरव बनो..’ शाला प्रवेश उत्सव पर सीएम साय ने छात्रों को दिया ये संदेश 

पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया था गिरफ्तार

Raipur Crime News: इतना ही नहीं जेब में रखे 10 से 15 हजार नगदी लूटकर बड़ी आसानी से फरार हो गए। जबकि रायपुर स्टेशन पर GRP, RPF समेत स्थानीय गंज थाना लगातार इलाके में गश्त करने का दावा करते है, लेकिन पूरी वारदात पार्किंग में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई। पूरी वारदात के दौरान या वारदात के बाद कोई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे दिखाई नहीं दे रहा है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि रायपुर रेलवे स्टेशन या शहर में लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है। रायपुर रेलवे स्टेशन पर गुंडे बदमाशों के हौंसले कितने बुलंद है इस बात का साफ अंदाजा लगा सकते है कि, जब इलाके के हिस्ट्रीशीटर निगरानी गुंडा बदमाश स्थानीय पार्किंग मैनेजर को बेखौफ मारपीट कर लूटकर बड़ी ही आसानी से फरार हो जा रहे है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि रायपुर स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों के साथ ये बदमाश क्या नहीं कर सकते। शनिवार दिनदहाड़े हुई इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद जागी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर निगरानी गुंडा बदमाश शेख हुसैन को गोंदवारा से और आरोपी मनीष गजभिए और पप्पू साहू को चुना भट्टी से गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: Earthquake in Lima: भूकंप के तेज झटके से कांपी यहां की धरती.. चट्टानों से उठा रेत का गुब्बार, दहशत में आए लोगों से की गई ये अपील 

निगरानी गुंडा बदमाश है आरोपी शेख हुसैन

Raipur Crime News: हिस्ट्रीशीटर गुंडा बदमाश शेख हुसैन गंज थाना का निगरानी गुंडा बदमाश है पुलिस ने साल 2024 में 3 महीने के लिए जिलाबदर की कार्यवाही की थी। उसके बाद वापस आकर पुलिस की सभी कार्यवाहियों को धता बताकर आरोपी ने शनिवार को ये वारदात कर दी और फरार हो गया। बदमाश शेख हुसैन के साथी आरोपी मनीष गजभिए और पप्पू साहू के खिलाफ गंज, आजाद चौक थानों में संगीन धाराओं में और GRP थाना में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कई मामले दर्ज है। अकेले हिस्ट्रीशीटर निगरानी गुंडा बदमाश शेख हुसैन के खिलाफ सिर्फ गंज थाने में हत्या के प्रयास, मारपीट समेत कई संगीन धाराओं में करीब 12 से 15 FIR है दर्ज है।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update Today: प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, राजधानी रायपुर समेत इन इलाकों में होगी भारी बारिश

स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Raipur Crime News: स्थानीय रहवासी कैमरे के सामने आए बिना इस बात की पुष्टि कर रहे है कि, हिस्ट्रीशीटर निगरानी गुंडा बदमाश शेख हुसैन स्थानीय पुलिस के लिए मुखबिरी का काम करता है जिससे कई पुलिसकर्मी उसको विशेष संरक्षण देते है। इसी का नाजायजा फायदा उठाकर इस तरह की वारदात करता रहा है। इस बात की बानगी रविवार को देखने को मिली जहां पुलिस ने देर रात बिना मीडिया को बताए घटनास्थल के आसपास लगे सभी CCTV बंद करवाकर उसका नंगाकर जुलूस निकाला। इस दौरान स्थानीय लोगों या यात्रियों ने अपने मोबाइल से कुछ फुटेज बनाए भी तो मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनसे बदसलूकी कर मोबाइल जब्त करने का खौफ दिखाकर जुलूस के सारे वीडियो डिलीट भी करवाए। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस शेख हुसैन को स्थानीय पुलिस का किस हद तक संरक्षण प्राप्त है। फिलहाल स्थानीय रहवासियों ने पुलिस से इस तरह के गुंडे बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

रायपुर में चाकूबाजी की घटना कब और कहां हुई?

यह घटना शनिवार दोपहर रायपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में हुई, जहां पार्किंग मैनेजर पर हमला और लूट की गई।

रायपुर में चाकूबाजी की इस घटना में कौन आरोपी है?

मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर शेख हुसैन है, जो गंज थाना का निगरानी बदमाश है। उसके दो साथी मनीष गजभिए और पप्पू साहू को भी गिरफ्तार किया गया है।

क्या रायपुर में चाकूबाजी की घटना CCTV में कैद हुई है?

हां, पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हुई, लेकिन बाद में पुलिस ने सभी कैमरे बंद करवा दिए, जिससे उनकी मंशा पर सवाल उठ रहे हैं।

रायपुर में चाकूबाजी के मामले में पुलिस पर क्या आरोप लगे हैं?

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि आरोपी शेख हुसैन पुलिस का मुखबिर है और उसे कुछ पुलिसकर्मियों से संरक्षण मिलता है।

क्या रायपुर में चाकूबाजी करने वाले आरोपियों पर पहले भी केस दर्ज हैं?

जी हां, शेख हुसैन पर अकेले गंज थाने में 12 से 15 संगीन अपराध दर्ज हैं, जबकि उसके साथियों पर भी कई धाराओं में केस चल रहे हैं।