Ek Diya Ram Ke Naam
रायपुर : Ek Diya Ram Ke Naam : छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का प्रतिष्ठित चैनल IBC24 का खास कार्यक्रम ‘एक दीया राम के नाम’ का आयोजन राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव में हुआ। अयोध्या में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में राम दरबार की झांकी के बीच भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायिका आरू साहू समेत अन्य गायिका प्रतीक्षा और गायक रचित अग्रवाल ने सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी।
Ek Diya Ram Ke Naam : ‘एक दीया राम के नाम’ कार्यक्रम में गोयल ग्रुप के चेयरमैन सुरेश गोयल, सीएम विष्णुदेव साय, विधायक अनुज शर्मा, पुरंदर मिश्रा समेत कई दिग्गज लोग शामिल हुए। गोयल ग्रुप के चेयरमैन सुरेश गोयल, सीएम साय और विधायक अनुज शर्मा ने इस दौरान राम-जानकी की आरती की और इसके बाद दीये प्रज्वलित किए। बता दें कि, छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का प्रतिष्ठित चैनल IBC24 द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रायपुर स्थित तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) में ख़ास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मरीन ड्राइव में 1 लाख दिये प्रज्वलित किए गए हैं।