CG Weather Update: राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, यहां जानें अपने इलाके का हाल

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में मौसम का मिजाज बदल चुका है। रायपुर में घने बादल छाए हुए हैं।

  •  
  • Publish Date - September 7, 2025 / 07:02 PM IST,
    Updated On - September 7, 2025 / 09:25 PM IST

CG Weather Update/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में मौसम का मिजाज बदल चुका है।
  • रायपुर में घने बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही है।
  • राजधानी के कई हिस्सों में तेज बारिश शुरू हो चुकी है।

रायपुर: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में मौसम का मिजाज बदल चुका है। रायपुर में घने बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही है। राजधानी के कई हिस्सों में तेज बारिश शुरू हो चुकी है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटो तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: CG News: नहीं थम रहे छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले, इन दो जिलों में प्रार्थना सभा की आड़ में किया जा रहा था धर्म परिवर्तन, 24 लोग पुलिस हिरासत में

इन जिलों में होगी बारिश

CG Weather Update:  मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने रायपुर, महासमुंद, बलौदा बाजार, दुर्ग, सूरजपुर, नारायणपुर समेत अन्य कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि, 10 सितंबर के बाद प्रदेश में एक बार फिर से बारिश बढ़ेगी।