Lakhpati Didi: रायपुर में 9 से 11 जुलाई तक राष्ट्रीय लखपति महिला पहल कार्यशाला, 11 राज्यों के अफसर और एक्सपर्ट्स होंगे शामिल

Lakhpati Didi: रायपुर में 9 से 11 जुलाई तक राष्ट्रीय लखपति महिला पहल कार्यशाला, 11 राज्यों के अफसर और एक्सपर्ट्स होंगे शामिल

  •  
  • Publish Date - July 8, 2025 / 08:45 PM IST,
    Updated On - July 8, 2025 / 08:45 PM IST

Lakhpati Didi | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • राष्ट्रीय स्तर की 'लखपति महिला पहल' क्षेत्रीय कार्यशाला,
  • 9 से 11 जुलाई तक राजधानी रायपुर में ,
  • 11 राज्यों के अधिकारी एवं आजीविका विशेषज्ञ होंगे शामिल,

रायपुर: Lakhpati Didi:  भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा “लखपति दीदी” बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तर की क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन 9 से 11 जुलाई 2025 तक राजधानी रायपुर में होने जा रहा है। यह कार्यशाला दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आयोजित की जा रही है। आयोजन में देश के 11 राज्यों के वरिष्ठ अधिकारीगण, मिशन संचालक, आजीविका विशेषज्ञ, स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधि तथा अन्य संबद्ध हितधारक सहभागी होंगे।

Read More : MP Police Reel Ban: अब वर्दी में रील बनाना पड़ेगा भारी! DIG ने जारी किया सख्त आदेश, सिविल ड्रेस में भी रील नहीं बना सकेंगे पुलिसकर्मी

Lakhpati Didi:  कार्यशाला का उद्घाटन भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव टी. के. अनिल, छत्तीसगढ़ शासन की पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक, भारत सरकार की संयुक्त सचिव स्वाति शर्मा तथा छत्तीसगढ़ शासन के सचिव भीम सिंह की उपस्थिति में होगा।

Read More : Drunk Woman Viral Video: नशे में धुत महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा! नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम, वीडियो हुआ वायरल

Lakhpati Didi:  गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में 3 करोड़ “लखपति दीदी” तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और उद्यमशील बनाने हेतु विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में यह कार्यशाला विविध पहलुओं जैसे ग्रामीण आजीविका के अवसर, सामाजिक एवं वित्तीय समावेशन, कौशल विकास, बाजार उपलब्धता, वेल्यू चेन निर्माण एवं आधुनिक तकनीकों पर आधारित रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा एवं अनुभव साझा करने का एक सशक्त मंच प्रदान करेगी।

Read More : Mother Killed Son: मां की ये कैसी ममता! अपने ही बेटे का किया ये हाल, 2 साल बाद हुआ खौफनाक खुलासा!

Lakhpati Didi:  यह कार्यशाला मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, ओडिशा, हरियाणा, राजस्थान, तमिलनाडु तथा आंध्रप्रदेश राज्यों के प्रतिभागियों की सहभागिता का गवाह बनेगी। विशेष रूप से भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव शैलेश कुमार सिंह तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के सचिव एस. सी. एल. दास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

Read More : Singrauli Viral Video: युवती ने बीच सड़क पर मचाया हंगामा, महिलाओं के बाल पकड़कर की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

Lakhpati Didi:  कार्यशाला के दौरान विभिन्न सत्रों में स्थानीय संसाधनों के उपयोग, महिला प्रशिक्षण, वित्तीय समावेशन तथा व्यवसाय संवर्धन के विषयों पर गहन मंथन किया जाएगा। आयोजन में आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्रियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिससे उनके उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध हो सके।

Read More : BJP MLA Vishwanath Singh: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे BJP विधायक, हाईवे पर MLA की गाड़ी को बोलेरो ने मारी टक्कर, वाहन क्षतिग्रस्त

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की संचालक जयश्री जैन ने बताया कि कार्यशाला की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि यह आयोजन ग्रामीण विकास में महिला नेतृत्व को और अधिक प्रभावी भूमिका निभाने हेतु प्रेरित करेगा। यह कार्यशाला केवल विमर्श का अवसर न होकर भविष्य की ठोस रणनीतियों का आधार भी बनेगा, जिससे “लखपति दीदी” के रूप में लाखों महिलाओं को सशक्त किया जा सकेगा।

"लखपति दीदी" योजना क्या है?

"लखपति दीदी" योजना भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है, जिससे वे प्रतिवर्ष कम से कम एक लाख रुपये की आय अर्जित कर सकें। यह योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित की जा रही है।

रायपुर में आयोजित "लखपति दीदी" कार्यशाला का उद्देश्य क्या है?

इस कार्यशाला का उद्देश्य विभिन्न राज्यों के अधिकारियों, विशेषज्ञों और स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाकर ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए रणनीतियाँ बनाना और अनुभव साझा करना है।

"लखपति दीदी" बनने के लिए महिलाओं को कौन-कौन से प्रशिक्षण दिए जाते हैं?

महिलाओं को स्थानीय संसाधनों पर आधारित उद्यम, व्यवसाय प्रबंधन, वित्तीय साक्षरता, कौशल विकास, विपणन रणनीति, वेल्यू चेन और तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

"लखपति दीदी" योजना के अंतर्गत किन राज्यों की भागीदारी है?

रायपुर कार्यशाला में मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, ओडिशा, हरियाणा, राजस्थान, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश राज्यों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

"लखपति दीदी" योजना के लाभार्थी कैसे जुड़ सकते हैं?

इच्छुक महिलाएं अपने क्षेत्र के ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय या स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से जुड़ सकती हैं और योजना के अंतर्गत मिलने वाले प्रशिक्षण व सहायता का लाभ उठा सकती हैं।