NHM Strike Chhattisgarh News Today: NHM कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश जारी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा- हमने नहीं किया नियमितीकरण का वादा

NHM Strike Chhattisgarh News Today: NHM कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश जारी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा- हमने नहीं किया नियमितीकरण का वादा

  •  
  • Publish Date - September 2, 2025 / 02:55 PM IST,
    Updated On - September 2, 2025 / 02:55 PM IST

NHM Strike Chhattisgarh News Today: NHM कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश जारी / Image Source: Social Media X

HIGHLIGHTS
  • कर्मचारियों को आज शाम तक काम पर लौटने का आदेश
  • कांग्रेस की हार का कारण एनएचएम कर्मचारियों की मांगें पूरी न करना था
  • नियमितीकरण भारत सरकार की सहमति के बिना पूरी नहीं हो सकती

रायपुर: NHM Strike Chhattisgarh News Today 10 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेशभर के 16 हजार एनएचएम कर्मचारी पिछले 16 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इस बीच सरकार ने हड़ताली कर्मचारियों को बर्खास्तगी का अल्टीमेटम जारी कर दिया है। सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अगर आज शाम तक काम पर नहीं लौटने पर कर्मचारियों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। सरकार के इस अल्टीमेट पर एनएचएम कर्मचारी संघ भड़क गया है। वहीं, दूसरी ओर एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है।

Read More: Pendra News: छत्तीसगढ़ में नाबालिग से बलात्कार, घर में घुसकर दरिंदे ने बनाया हवस का शिकार, अब कोर्ट ने 8 माह में सुनाया उम्रकैद की सज़ा

NHM Strike Chhattisgarh News Today दरअसल पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के उप-मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री रहे टीएस सिंहदेव ने कल बड़ा बयान देते हुए कहा था कि उनकी सरकार ने एनएचएम कर्मियों से किया वादा पूरा नहीं किया था, यही वजह है कि, उन्हें चुनाव में हार मिली और सरकार भी चली गई। सिंहदेव ने कहा कि, जो सरकारें जनता काम नहीं करती, वो हारती है। हम लोग भी हारे, क्योंकि हम मांग पूरी नहीं कर पाए।

वहीं, इस मामले में आज स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि अच्छा है, सिंहदेव को हार का कारण याद आया। कांग्रेस की हार का कारण वादों को पूरा ना करना है। कांग्रेस ने सभी वर्गों को छलने का काम किया है। जबकि हमारी मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर है, हमनें NHM के वेतन वृद्धि पर काम किया है। NHM की अन्य मांगों पर केंद्र को पत्र भेजा है। उन्होंने आगे कहा कि मनें NHM के नियमितीकरण का वादा नहीं किया, घोषणा पत्र में NHM के नियमितीकरण की प्रक्रिया पर बात की है।

दूसरी ओर सरकार के बर्खास्तगी के फैसले पर भड़के कर्मचारी संघ ने कहा है कि ये आदेश दमनकारी और डराने धमकाने वाला है। छत्तीसगढ़ एनएचएम कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने मोदी की गारंटी के तौर पर हमसे वादा किया था। समाधान का रास्ता संवाद से निकलेगा, ना कि डराने धमकाने से।

Read More: TCS Employees Salary Hike: बढ़ गई इन कर्मचारियों की वेतन, अब खाते में आएगी मोटी रकम, त्यौहारी सीजन से पहले मिली सौगात 

एनएचएम "कर्मचारी" क्यों हड़ताल पर हैं?

एनएचएम कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों, विशेष रूप से नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले 16 दिनों से हड़ताल पर हैं

सरकार ने "हड़ताल" को खत्म करने के लिए क्या कदम उठाया है?

सरकार ने हड़ताली कर्मचारियों को 'नो वर्क, नो पेमेंट' नोटिस के बाद अब बर्खास्तगी का अल्टीमेटम जारी कर दिया है

क्या "सरकार" ने सभी मांगें ठुकरा दी हैं?

नहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 22% वेतन वृद्धि, ट्रांसफर नीति और 30 दिनों के चिकित्सकीय अवकाश जैसी कुछ मांगों पर सहमति दी जा चुकी है

टीएस सिंहदेव ने "सरकार" की हार का क्या कारण बताया?

टीएस सिंहदेव ने कहा कि उनकी सरकार कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं कर पाई, जिस कारण उन्हें चुनाव में हार मिली

क्या "कांग्रेस" और भाजपा के घोषणा पत्र में नियमितीकरण का वादा था?

स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, भाजपा ने घोषणा पत्र में नियमितीकरण की 'प्रक्रिया' पर बात की थी, जबकि कांग्रेस ने सभी वर्गों को छलने का काम किया था