Publish Date - June 30, 2025 / 10:08 PM IST,
Updated On - June 30, 2025 / 10:08 PM IST
Raipur Crime News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
"रायपुर में बाहरी चोर गैंग का आतंक,
सूने मकान से 20 लाख के जेवरात पार,
CCTV में कैद हुई वारदात,
रायपुर: Raipur Crime News: राजधानी रायपुर के परसूलीडीह स्थित क्लासिक सिटी सोसाइटी में बीती रात शातिर चोर गैंग ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर करीब 20 लाख रुपये के कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। यह मकान सीड्स कारोबारी मनीष सहगल का है जो अपने व्यवसाय के सिलसिले में उड़ीसा गए हुए थे जबकि उनकी पत्नी और बच्चे आपात स्थिति में रामानुजगंज चले गए थे।
Raipur Crime News: घटना के दौरान पूरा घर सूना था जिसे चोरों ने भांप लिया और मौके का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर के सभी कुंडे और ताले तोड़कर अंदर घुसने के बाद तीनों कमरों में रखी अलमारियों के लॉकर तोड़ डाले। इनमें रखे हीरे, सोने और चांदी के करीब 20 लाख रुपये मूल्य के जेवरात लेकर चोर फरार हो गए।
Raipur Crime News: जानकारी के मुताबिक चोरी की पूरी घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में 3 से 4 अज्ञात चोर दिखाई दे रहे हैं जिनकी पहचान की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।