Raipur Nagar Nigam Budget 2024: महापौर ऐजाज ढेबर ने पेश किया अपना आखिरी वार्षिक बजट.. मल्टीप्लेक्स से लेकर सिटी पिकनिक प्वाइंट का किया वादा

  •  
  • Publish Date - February 21, 2024 / 02:26 PM IST,
    Updated On - June 28, 2024 / 06:05 PM IST

Raipur Nagar Nigam Annual Budget 2024

रायपुर: नगर निगम का वार्षिक बजट महापौर एजाज ढेबर ने पेश कर दिया हैं। यह बजट 57 लाख रुपये के लाभ के साथ 19 सौ करोड़ रूपए का हैं। बदली सरकार के बा महापौर ढेबर का यह पहला बजट रहा, साथ ही यह उनके बजट भी हैं। लिहाजा उन्होंने रायपुर के लिए अनेक वादों और योजनाओं को इस बजट में शामिल किया हैं।

Bhopal Encroachment: भदभदा बस्ती में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू, मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात 

बजट में महापौर ने सहाहर की बुनियादी सुविधाओं में सुधर और विस्तार को तरजीह दी हैं। सड़क, नाली, फुटपाथ, चौक चौराहा सौन्दर्यकरण के वादों को बजट में प्रमुखता के साथ शामिल किया गया हैं। बजट में मेयर ढेबर ने रायपुर शहर में सर्व सुविधायुक्त 10 वेडिंग जोन, शहर के लिए आकर्षक प्रवेश द्वार निर्माण, मल्टीप्लेक्स, मिनी टाईम स्क्वेयर और सिटी पिकनिक प्वाइंट जैसी योजनाओं को भी शामिल किया हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शीर्ष 5 समाचार