Reported By: Sandeep Shukla
,Raipur Nude Party News/Image Source: IBC24
रायपुर: Raipur Nude Party News: राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी के आयोजन मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस पार्टी के आयोजन से जुड़े एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आदर्श अग्रवाल को मध्यप्रदेश के बिजुरी कोतमा, जिला अनूपपुर से गिरफ्तार कर रायपुर लाया है। पूछताछ के लिए उसे दो दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Read More : अपनी ही बहू पर बिगड़ी दो जेठों की नियत, पति के बाहर जाते ही मिलकर मिटाते थे हवस, अब ऐसे हुआ मामले का खुलासा
Raipur Nude Party News: आरोप है कि आदर्श अग्रवाल, उनके भाई हर्ष अग्रवाल और पिता दिनेश अग्रवाल इस न्यूड पार्टी के आयोजन के मुख्य सूत्रधार हैं। हर्ष और दिनेश अग्रवाल फिलहाल फरार हैं। इस मामले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में धारा 79 बीएनएस, आईटी एक्ट की धारा 67 और 67A समेत कई गंभीर धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है।
Raipur Nude Party News: बताया जा रहा है कि यह न्यूड पार्टी शनिवार को आयोजित की जानी थी। सोशल मीडिया पर इसके पोस्टर वायरल हो रहे थे जिसमें न्यूड कपल्स को इन्विटेशन दिया गया था। मामले का पता चलने के बाद राजधानी में राजनीतिक दलों कांग्रेस और बीजेपी के नेता भी इस विवाद में सक्रिय हो गए और दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आयोजन कराने के आरोप लगाने लगे। बढ़ते विरोध और बड़े नेताओं के बयान के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।