Ramdas Athawale Raipur Visit: छत्तीसगढ़ दौरे पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, योजनाओं की प्रगति पर ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

Ramdas Athawale Raipur Visit: छत्तीसगढ़ दौरे पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, योजनाओं की प्रगति पर ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

  •  
  • Publish Date - September 3, 2025 / 07:26 PM IST,
    Updated On - September 3, 2025 / 07:26 PM IST

Ramdas Athawale Raipur Visit/Image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रामदास अठावले का छत्तीसगढ़ प्रवास,
  • सामाजिक न्याय योजनाओं की समीक्षा,
  • अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश,

रायपुर: Ramdas Athawale Raipur Visit: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंचे। उन्होंने राज्य अतिथि गृह पहुना में छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।

Read More : अब कोई काका-बाबा नहीं बचाएगा’, बीजेपी विधायक ने अधिकारीयों को दी खुली चेतावनी, कहा- आज से उल्टी गिनती शुरू

Ramdas Athawale Raipur Visit:  बैठक में अठावले ने विशेष रूप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन हितैषी योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पहुँचे। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय समन्वय को और सुदृढ़ बनाने तथा समाज के वंचित वर्गों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया।

Read More : गुटखा नहीं दिया… तो उतार दिया मौत के घाट! तीन युवकों ने की चाकू मारकर हत्या, CCTV ने खोला मर्डर का राज

Ramdas Athawale Raipur Visit:  केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सामाजिक न्याय और समान अवसर की दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण, छात्रवृत्ति योजनाएँ, कौशल विकास कार्यक्रम और स्वरोजगार सहायता योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से समाज के कमजोर वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव तारण प्रकाश सिन्हा एवं आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के आयुक्त डॉ. सारांश मित्तर, समाज कल्याण संचालक रोक्तिमा यादव सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

Read More : वाहनों को छोड़ने के बदले पैसा वसूली करता था कांस्टेबल, रिश्वतखोर आरक्षक सस्पेंड, SP अंकिता शर्मा ने लिया एक्शन

Ramdas Athawale Raipur Visit:  केन्द्रीय मंत्री अठावले ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। छत्तीसगढ़ सहित देशभर में योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी है। राज्यों के साथ बेहतर तालमेल से योजनाओं की पहुंच और परिणाम दोनों बेहतर होंगे।

"रामदास अठावले रायपुर दौरा" का मुख्य उद्देश्य क्या था?

A1: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रायपुर में सामाजिक न्याय मंत्रालय की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ पात्र वर्गों तक पारदर्शिता के साथ पहुँचे।

"छत्तीसगढ़ में दिव्यांगजन योजनाएं" किस प्रकार की हैं?

A2: दिव्यांगजन के लिए सशक्तिकरण, छात्रवृत्ति, कौशल विकास और स्वरोजगार सहायता जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

"सामाजिक न्याय योजनाओं की समीक्षा बैठक" में कौन-कौन अधिकारी शामिल थे?

A3: बैठक में तारण प्रकाश सिन्हा, डॉ. सारांश मित्तर और रोक्तिमा यादव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

"छत्तीसगढ़ में OBC और SC-ST योजनाएं" कितनी प्रभावी हैं?

A4: मंत्री ने योजनाओं की समयबद्ध और पारदर्शी क्रियान्वयन की बात कही, साथ ही अधिकारियों को इस दिशा में और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए।

"केंद्र और राज्य के समन्वय" से क्या लाभ होंगे?

A5: इससे योजनाओं की जमीनी पहुंच और असर बेहतर होगा, जिससे वंचित वर्गों को वास्तविक लाभ मिलेगा।